बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Latest Bhojpuri Song: नीलकमल और दिव्या राल्हन स्टारर सॉन्ग 'महबूबा हमार' रिलीज, दोनों की केमेस्ट्री ने बिखेरा का जलवा - नीलकमल सिंह और दिव्या रालहन स्टारर

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री लगातार एक से बढ़कर एक धमाकेदार गाने रिली कर रही है. इस बार नीलकमल सिंह और दिव्या रालहन स्टारर सॉन्ग 'महबूबा हमार' रिलीज होने के साथ ही दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...

नीलकमल सिंह और दिव्या राल्हन की केमेस्ट्री
नीलकमल सिंह और दिव्या राल्हन की केमेस्ट्री

By

Published : Jun 13, 2023, 1:28 PM IST

पटना: भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को रेट्रो वाली मस्ती देने के लिए फिर से लोकप्रिय सिंगर नीलकमल सिंह लौट आए हैं. उनका न्यू सॉन्ग महबूबा हमार आज सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इसका जादू ऑडियन्स पर खूब देखने को भी मिल रहा है. गाना महबूबा हमार को पुराने बॉलीवुड गाने से रेफरेंस लेकर बनाया गया है, जिसकी खूबसूरती निखर कर आ रही है. गाने के जरिए एक बार फिर से नीलकमल सिंह ने अपनी कला का लोहा मनवाया है. यूं तो उनके एक से बढ़कर एक गाने आते रहते हैं, लेकिन सारेगामा हम भोजपुरी के साथ रिलीज हुए उनके गाने की बात ही कुछ और होती है.

नीलकमल सिंह और दिव्या राल्हन की जोड़ी

पढ़ें-Latest Bhojpuri Song: भोजपुरी सॉन्ग 'मजनुआ पे लईकीन के भीड़ लागेला' हुआ रिलीज, माही की अदाएं दिल लूट रही

दिव्या राल्हन की अदाओं का जादू:इस गाने की एक और खास बात यह है कि इसका म्यूजिक वीडियो सेंसेशनल है. इस गाने में दिव्या राल्हन की अदाओं का जवाब नहीं है. स्क्रीन पर उनका जलवा भी खूब देखने को मिल रहा है. उधर नीलकमल सिंह के साथ उनकी केमेस्ट्री भी खूब पसंद की जा रही है. इसे लेकर नीलकमल सिंह ने बताया कि सारेगामा हम भोजपुरी ने इंडस्ट्री में क्रांति लाने का काम किया है. इस चैनल के आने के बाद भोजपुरी गीत संगीत का ग्राफ ऊपर उठा है. नए कॉन्सेप्ट और नई सोच के साथ आज भोजपुरी गाने भी नए हुए हैं, जो लीक से हटकर है.

भोजपुरी सॉन्ग महबूबा हमार

जल्द आएगी भोजपुरी फिल्म:वहीं सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने कहा कि एक और फन लविंग और रोमांटिक गाना भोजपुरी के ऑडियन्स के लिए हाजिर है. गाना महबूबा हमार सभी को झूमने पर मजबूर कर देगा. हम भोजपुरी के जोनर को और ग्राफ को आगे ले जाने में अब तक सफल रहे हैं. लेकिन अभी और भी कई चीजें हैं, जिस पर काम करना है. हम भोजपुरी फिल्म लेकर भी आने वाले हैं लेकिन उससे पहले हमने अपने गानों से ये साबित कर दिया है कि कंटेन्ट अच्छा हो तो दर्शक दिल खोल कर दुआ देते हैं.

भोजपुरी सॉन्ग महबूबा हमार

नीलकमल सिंह की आवाज किया फैंस को दीवाना: बता दें कि गाना महबूबा हमार को लेकर सारेगामा बिजनेस हेड ने आगे कहा कि लोग इस सॉन्ग को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि इस पर खूब रील्स भी बनेंगे. गाना महबूबा हमार को नीलकमल सिंह ने गाया है. दिव्या राल्हन इसके म्यूजिक वीडियो को बेहद आकर्षक बनाती नजर आ रही हैं. गीतकार आशुतोष तिवारी और संगीतकार आर्या शर्मा हैं. वीडियो टीम संजू का है.निर्देशक संजय चौरसिया हैं. कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं डीओपी योगेश सिंह हैं. प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा का है.

नीलकमल सिंह और दिव्या राल्हन

ABOUT THE AUTHOR

...view details