बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी पर BJP का पलटवार- आतंकियों को 'साहब' कहने वालों से और क्या उम्मीद की जा सकती है - पटना

बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा कि जो लोग आतंकवादियों को साहब कह कर बुलाते हैं उन से और क्या उम्मीद की जा सकती है.

निखिल आनंद, बीजेपी नेता

By

Published : May 3, 2019, 2:30 PM IST

पटनाः भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी द्वारा मसूद अजहर पर दिये गए बयान पर पलटवार किया है. मांझी ने गिरिराज सिंह और साध्वी प्रज्ञा को भाषाई आतंकी कहा था. बीजेपी ने कहा कि जो लोग आतंकवादियों को साहब कह कर बुलाते हैं, उन से और क्या उम्मीद की जा सकती है.

क्या बोले निखिल आनंद
गिरिराज सिंह और साध्वी प्रज्ञा को लेकर जीतन राम मांझी के बयान पर बीजेपी ने बड़ा पलटवार किया है. मांझी के इस बयान पर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार और कुनबे की परवरिश में लगे रहते हैं. जो लोग आतंकवादियों को साहब कह कर बुलाते हैं उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है. बीजेपी नेता ने कहा कि महागठबंधन के तमाम नेता आजकल राहुल गांधी को फॉलो कर रहे हैं.

बयान देते निखिल आनंद, बीजेपी नेता

क्या था मांझी का बयान
मालूम हो कि जीतन राम मांझी ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भोपाल से बीजेपी के प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा को भाषाई आतंकी कहा था. उन्होंने बीजेपी से उनपर प्रतिबंध लगाने की मांग तक की है. साथ ही उन्होंने मसूद अजहर को साहब कह कर संबोधित किया. जिसे लेकर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने उनपर करारा वार किया है. हालांकि बाद में जीतन राम मांझी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए इसे स्लीपिंग ऑफ टंग करार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details