पटना: मुजफ्फरपुर में हो रही बच्चो की मौत पर अब खुलकर राजनीति शुरू हो गई है. विपक्ष इसका ठीकरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सिर फोड़ना चाहता है. तो वहीं जाप संरक्षक पप्पू यादव खुलकर नीतीश कुमार के बचाव में उतर आए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश को दोषी बताये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते दिखे.
चमकी बुखार की चपेट में आने से अबतक 180 बच्चों की जान चली गई है. इन मौतों के बाद सीएम नीतीश कुमार पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लेकिन पप्पू यादव नीतीश पर सवाल उठा रहे लोगों से नाराज होते दिखे. उन्होंने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री हैं इसलिए जिम्मेवारी से भाग नहीं सकते, लेकिन सबसे बड़े जिम्मेवार उन्हें ठहराया जाना गलत है.