पटना: बिहार में कोरोनासंक्रमितों की बढ़ती संख्या अब लोगों को डराने लगी है. प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की संख्या पिछले दिनों एक दिन में मिले संक्रमितों की संख्या का रिकार्ड तोड़ रही है. जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में भी वृद्धि देखी जा रही है. पिछले आठ दिनों में संक्रमितों की संख्या में चार गुना वृद्धि हुई है.
राज्य में चार अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या 3,560 थी, जो 11 अप्रैल को बढकर 14,695 पहुंच गई है. सरकार द्वारा संक्रमितों की संख्या कम करने के लिए तमाम तरह की गाइडलाइन जारी हो रही है. वहीं, अब सत्ता में शामिल दलों के प्रवक्ताओं ने भी लोगों से करोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: सताने लगी है लॉकडाउन की आशंका, प्रवासी मजदूरों की घर वापसी शुरू
सत्तारूढ़ दल के प्रवक्ताओं ने की लोगों से गाइडलाइन पालन करने की अपील
सत्तारूढ़ दल जेडीयू के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. सरकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए पूरी तरह से लगी हुई है.
रेलवे स्टेशन, बस अड्डों समेत कई जगहों पर कोरोना जांच को बढ़ा दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए का कि इस माहामारी से निपटने में सरकार का साथ दें और कोरोना गाइडलाइन काे फॉलो करें.