पटना: राजधानी के पुनाईचक में नए आवंटित फ्लैटों की स्थिति के मामलें पर पटना हाइकोर्ट में सुनवाई 8 जुलाई को होगी. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने पिछली सुनवाई में इन फ्लैटों का जायजा ले कर बिहार ट्रांसपोर्ट अपीलेट ट्रिब्यूनल के चेयरमैन को रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था.
पटना: पुनाईचक में नए आवंटित फ्लैटों के मामले पर 8 जुलाई को होगी अगली सुनवाई - patna high court
कोर्ट ने वेटेरन फोरम और अन्य की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की थी. वहीं, राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि पुनाईचक में उसी परिसर में स्थित फ्लैट संख्या 55 और 56 बिहार ट्रांसपोर्ट अपीलेट ट्रिब्यूनल को आवंटित किया गया है.
याचिकाओं पर सुनवाई
कोर्ट ने वेटेरन फोरम और अन्य की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की थी. वहीं, राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि पुनाईचक में उसी परिसर में स्थित फ्लैट संख्या 55 और 56 बिहार ट्रांसपोर्ट अपीलेट ट्रिब्यूनल को आवंटित किया गया है.
8 जुलाई को होगी सुनवाई
अधिवक्ता दीनू कुमार ने कोर्ट को बताया था कि ये फ्लैट उसी परिसर में है, जहां जलजमाव की समस्या वर्षों से चल रही हैं. साथ ही आवंटित फ्लैटों की स्थिति भी अच्छी नहीं है. इस मामलें पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.