पटनाः बिहार विधान परिषद में बुधवार को नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद विधान परिषद सभागार में उपस्थित नवनिर्वाचित सदस्यों को कार्यकारी सभापति ने बधाई दी.
कार्यकारी सभापति ने दी शुभकामना
कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि चुने गए नए सभी सदस्यों को मेरी शुभकामनाएं है. मुझे उम्मीद है कि सभी नवनिर्वाचित सदस्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कार्यों को पूरा करेंगे, ताकि बिहार की गरिमा बढ़े.