बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोचहां के नव निर्वाचित MLA अमर पासवान ने की तेजस्वी से मुलाकात, प्रचंड जीत के बाद ये पहली मीटिंग - etv bihar

बिहार विधानसभा के बहुचर्चित बोचहां सीट पर एनडीए को हराकर धमाकेदार जीत हासिल करने वाले नव निर्वाचित विधायक अमर पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) से मुलाकात की. बताया जाता है कि इस मुलाकात में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी है.

Amar Paswan met Tejashwi Yadav in patna
Amar Paswan met Tejashwi Yadav in patna

By

Published : Apr 19, 2022, 2:26 PM IST

पटना:बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochahan by election result 2022) में आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान को प्रचंड जीत मिली है. नव निर्वाचित विधायक अमर पासवान (MLA Amar Paswan) ने जनता से जीत का आशीर्वाद मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. जीत के बाद तेजस्वी यादव से यह उनकी पहली मुलाकात है. मिली जानकारी के अनुसार इस मुलाकात में कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई है. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक के अलावा मुजफ्फरपुर राजद के कई और नेता भी उपस्थित थे.

पढ़ें- 'A to Z के समर्थन से बोचहां में मिली प्रचंड जीत, BJP की हार से नीतीश जी सबसे अधिक खुश'

अमर-तेजस्वी की मुलाकात: मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा उपचुनाव 2022 में आरजेडी ने शानदार जीत दर्ज की है. आरजेडी उम्मीदवार अमर पासवान ने 36653 वोटों से बीजेपी कैंडिडेट बेबी कुमारी को हराया. मतगणना के दिन सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही अमर पासवान ने लगातार अपनी बढ़त बनायी रखी. फाइनल नतीजों में भी उन्होंने जीत दर्ज की. वीआईपी की गीता कुमारी तीसरे नंबर पर रहीं. बोचहां सीट पर मिली जीत से आरजेडी गदगद है. ऐसे में अमर पासवान ने आज तेजस्वी से मुलाकात की है.

आरजेडी को ए टू जेड का मिला साथ:दिल्ली से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि बोचहां उपचुनाव की जीत जनता और जनहित के मुद्दों की जीत है. उन्होंने कहा कि जिस तरह आम जनता मंहगाई और बेरोजगारी से परेशान है, वैसे में हमें जनता ने अपना समर्थन दिया है. तेजस्वी ने दावा किया है कि आरजेडी को 'ए टू जेड' यानी हर जाति-धर्म और वर्ग का साथ मिला है. उन्होंने कहा कि जिस बड़े अंतर से आरजेडी कैंडिडेट ने वहां जीत दर्ज की है, उससे साफ पता चलता है कि हमें सभी लोगों का वोट मिला है.

मुसाफिर पासवान के निधन से सीट खाली: बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे. इस विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रखंड में 285 मतदान केंद्र हैं, उसमें 12 अप्रैल को मतदान हुआ. आज चुनाव परिणाम घोषित होंगे. बता दें कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कुल 59.20 फीसदी मतदान हुआ था. क्षेत्र में 2.90 लाख मतदाता हैं. वोट देने में इस बार भी युवा व महिलाएं आगे रहीं थीं.

उपचुनाव में कुल 59.20 फीसदी हुए थे मतदान : बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे. इस विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रखंड में 285 मतदान केंद्र हैं, उसमें 12 अप्रैल को मतदान हुआ. आज चुनाव परिणाम घोषित होंगे. बता दें कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कुल 59.20 फीसदी मतदान हुआ था. क्षेत्र में 2.90 लाख मतदाता हैं. वोट देने में इस बार भी युवा व महिलाएं आगे रहीं थीं.

पढ़ें- बोचहां से विजयी आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान बोले- 'ये जनता की जीत'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details