पटना:बिहार में इस साल अक्टूबर से नए बंदोबस्तधारी बालू का खनन (Sand Mining) करेंगे. खान एवं भूतत्व विभाग (Mines And Geology Department) के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल 6 जिलों में बालू घाटों (Sand Ghat) के लिए टेंडर के माध्यम से बंदोबस्तधारियों का चयन किया जाएगा. इनमें पटना, भोजपुर, सारण, सुपौल, रोहतास और गया जिला शामिल है.
यह भी पढ़ें -अवैध बालू खनन में लगी नावों को तोड़ रही थी पुलिस....तभी माफिया बरसाने लगे पत्थर
दरअसल, इनमें गया को छोड़कर अन्य जिलों में बालू घाटों के बंदोबस्तधारियों ने एक मई 2021 से बालू का वैध खनन बंद कर दिया था. मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए पर्यावरण सिक्योरिटी को ट्रांसफर करने के लिए राज्य कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार था. जो पिछले दिनों मिल चुकी है.
राज्य में अक्टूबर से नए बंदोबस्तधारी बालू का खनन कर सकेंगे. इसको लेकर फिलहाल पिछले साल बनाए गए करीब 350 नए बालू घाटों की पर्यावरणीय स्वीकृति अटकी हुई थी, जिसकी स्वीकृति के लिए जरूरी अथॉरिटी का पुनर्गठन इसी महीने होने की संभावना जताई जा रही है. इन नए बालू घाटों से खनन शुरू होने से लोगों को अपने जिले या जिले के नजदीक ही आसानी से बालू मिल पाएगा.