बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होटल AVR में बना कोरोना का नया आइसोलेशन सेंटर, लक्षण नहीं दिखने वाले मरीजों को किया जाएगा भर्ती - एनएमसीएच

पटना के सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि जिन मरीजों में कोरोना का कोई लक्षण मौजूद नहीं है उन मरीजों के लिए बेली रोड में होटल एवीआर को नया आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है.

patna
patna

By

Published : Apr 24, 2020, 9:04 PM IST

पटनाः राज्य में इन दिनों लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजधानी का खाजपुरा इलाका कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट बन चुका है. यहां से कोरोना के 16 मरीज मिल चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग को इस बात की चिंता है कि इनमें से अधिकांश में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है. ऐसे में इन मरीजों के लिए बेली रोड पिलर नंबर 22 के पास स्थित होटल एवीआर में 30 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है.

तीन शिफ्ट में डॉक्टर और नर्स की ड्यूटी
पटना के सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि जिन मरीजों में कोरोना का कोई लक्षण मौजूद नहीं है उन मरीजों के लिए बेली रोड में होटल एवीआर को नया आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में अभी आइसोलेशन सेंटर में 30 बेड है और 12 मरीज मौजूद है. मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए तीन शिफ्ट में डॉक्टर और नर्स की टीम की ड्यूटी लगी हुई है. अगर किसी मरीज में कोरोना का सिम्पटम डिवेलप होता है तो उसे तुरंत एनएमसीएच में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

एनएमसीएच में होगा इलाज
सिविल सर्जन ने बताया कि 55 और 60 से ज्यादा उम्र के मरीज जिन्हें ब्लड प्रेशर, शुगर और दमा की बीमारी है, उनका इलाज एनएमसीएच में ही किया जाएगा. सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने साफ कहा कि जिन मरीजों का इम्यून सिस्टम कमजोर होगा या किसी दूसरे गंभीर बीमारी से पीड़ित है उनका इलाज भी एनएमसीएच में ही किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details