पटना: बिहार की राजधानी पटना में बीते 26 दिसंबर की देर शाम अटल पथ पर हुए रोड एक्सीडेंट में सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर असीम कुमार की मौत (Income Tax Officer Dies In Road Accident) की जांच में पुलिस ने एक नया खुलासा किया है. असिस्टेंट कमिश्नर के छोटे भाई सचिन सानू के बयान के आधार पर ट्रैफिक थाना में एफआईआर दर्ज करवाया गया था. इसकी जांच में पता चला कि जिस स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से यह हादसा हुआ था, वह गाड़ी जिस व्यक्ति के नाम पर थी, उसकी मौत पहले ही हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें:पटना में दो कारों की टक्कर की चपेट में आया स्कूटी सवार, सेल टैक्स अधिकारी की मौत
दरअसल, स्विफ्ट कार जिसका नंबर BR1AQ-9718 है, ने स्कूटी चलाने वाले सेल टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर असीम कुमार और दूसरे व्यक्ति को धक्का मारा गया था. वह गाड़ी नागेश्वर कॉलोनी के उदय कुमार सिन्हा के नाम पर रजिस्टर है. बता दें कि उदय कुमार सिंहा की मौत हो चुकी है. पूछताछ में पता चला कि उनकी मौत काफी पहले हो चुकी है और उनकी मौत के बाद भी उसी रजिस्ट्रेशन नंबर से लगातार राजधानी पटना के सड़कों पर यह गाड़ी दौड़ रही थी. जिसके बाद से अब यह सवाल उठने लगा है कि जिस वक्त यह घटना घटित हुई है, उस वक्त गाड़ी को कौन चला रहा था.
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, 1 की मौत 4 घायल
पुलिस कह रही है कि सीसीटीवी के माध्यम से उस वक्त गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति की पहचान कर जल्द ही उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. लेकिन एक सवाल .यह भी उठ रहा है कि कहीं यह भी एक पहेली बनकर न रह जाए, क्योंकि गाड़ी ऑनर की पहले ही मौत होने के बाद भी अब तक वह दूसरे के नाम पर इसका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है.