पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा के माध्यम से एक अधिसूचना जारी की गई थी. इस जारी अधिसूचना के मुताबिक सरकार ने राज्य के 5 जिले में नए एएसपी(ASP) की तैनाती की है. अपर पुलिस अधीक्षक अभियान (Additional Superintendent of Police Operations) के तहत बेतिया, रोहतास, नालंदा, बगहा और नवादा में किया गया है.
इसे भी पढ़ें:बिहार में एक साथ 139 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें क्या है वजह...
बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा के माध्यम से एक पत्र जारी किया गया है. इसके मुताबिक केंद्रीय अर्धसैनिक बलों से बिहार में प्रतिनियुक्त उप समादेष्टा स्तर के पदाधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:बेतिया जहरीली शराब से मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष समेत 3 चौकीदार निलंबित
सीआरपीएफ (CRPF) से आये कुणाल कुमार को बेतिया में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. ओंकार नाथ सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) रोहतास बनाया गया है. वहीं मुकेश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) नालंदा में पदस्थापित किया गया है. दिनेश कुमार मिश्रा अपर पुलिस (अभियान) के पद पर बगहा में पदस्थापित किया गया है. मोतीलाल को अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) नवादा के पद पर पदस्थापित किया गया है.