पटना: पटना के फुलवारीशरीफ में भतीजे ने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी (Nephew Shot Dead His Uncle in Land Dispute) है. मामला जानीपुर थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक का है. जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद में हत्या की गई है. मृतक का नाम असगर है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला घर के बंटवारे और हिस्सेदारी से जुड़ा है.
यह भी पढ़ें- सिवान में भतीजे ने चाचा की गोली मारकर की हत्या, लोगों ने आरोपी को भी पीट-पीटकर मार डाला
बताया जाता है कि सुबह चाचा असगर अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. उसी दौरान उसका भतीजा राजा अपने साथी के साथ आया और उसे पीछे से गोली मारकर फरार हो गया. गंभीर अवस्था में असगर को पटना एम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस मामले में मृतक के पिता मोहम्मद हकीम ने बताया कि मेरा सात बेटा है, जिसमें से मोहम्मद असगर मंझला बेटा है. कुछ दिन पूर्व ही सभी को घर का हिस्सा बंटवारे में दिया था, उसी को लेकर विवाद चल रहा था. मारपीट भी हुई थी.