बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सखिया रे मजनुआ हिरउआ लागेला... नेहा के गाने पर पूनम के ठुमके मचा रहे धमाल - नया भोजपुरी गाना मजनुआ

भोजपुरी की सुपर सिंगर नेहा राज (bhojpuri singer Neha Raj) के गाने इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनका कोई भी गाना रीलीज होते ही वायरल हो जाता है. उन्होंने भोजपुरी दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है, एक बार फिर उनका एक नया गाना 'मजनुआ' खूब वायरल हो रहा है.

पूनम सिंह व अन्य
पूनम सिंह व अन्य

By

Published : Dec 26, 2022, 2:39 PM IST

पटनाः भोजपुरी सिनेमा जगत में सुपर सिंगर नेहा राज के गानों का इंतजार भोजपुरिया दर्शकों को बड़ी बेसब्री से रहता है. रोजाना नेहा के एक से बढ़कर एक गाने रिलीज (Neha Raj Poonam Singh new song Majnua released) किया जा रहे हैं, जो मिलेनियम क्लब में शामिल होकर यूट्यूब नपर धूम मचा रहे हैं. इसी कड़ी में अब नेहा राज का नया गाना ''मजनुआ'' (new bhojpuri song Majanuaa) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे नेहा की आवाज को चाहने वालों ने हाथोंहाथ उठा लिया है और ये गाना रिलीज के साथ ही खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंःसौम्या पांडे के ठुमके ने ढाया कहर, 'कब अईब राजा जी हमार' रिलीज होते ही वायरल

राजस्थानी महलों का लोकेशन जबरदस्तःगाने को नवोदित अभिनेत्री पूनम सिंह पर फिल्माया गया है, जिनके हुस्न के चर्चे इंडस्ट्री में कदम रखते ही होने लगे हैं. इस गाने में पूनम गुलाबी रंग के लहंगा चोली में गजब कयामत ढा रही हैं. इसके ऊपर राजस्थान के आलीशान महल की खास लोकेशन ने इस गाने को और भी खास बना दिया है, जिसमें राजस्थानी डांसरों का भी भरपूर उपयोग किया गया है, जिससे गाने में चार चांद लगा गए है. वहीं नेहा राज की आवाज पर पूनम अपने ठुमकों से सभी का दिल जीत रही है.

पूनम के एक्सप्रेशन से लोगों को मोहाः गाने में पूनम कहती है कि "निकले हिपिया छार के ...दोनों अंखिया मार के...दिलवा ओकरे ओरिया भागे ला... सखिया रे मजनुआ हिरउआ लागेला..." इसमें पूनम ने अपने एक्सप्रेशन से मनमोह लिया है, वहीं गाने में नेहा राज भी बीच बीच में नजर आ रही है जो गाने के कुछ स्टेप भी कर रही हैं. गाने को निर्देशक भोजपुरिया ने बहुत ही सुंदर तरीके से फिल्माया है, वहीं बैकग्राउंड डांसर्स भी अपनी रंग बिरंगी ड्रेस में एक दम हटके लग रहे हैं.

म्यूजिक अभिषेक चंदन का हैः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'मजनुआ' की सिंगर नेहा राज हैं, वहीं इसके लिरिक्स बीरबल चंदन ने लिखा हैं. इसका म्यूजिक अभिषेक चंदन ने दिया है और गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है और गाने को कोरियोग्राफ गोल्डी जायसवाल, बॉबी जैक्सन और एडिट पंकज सॉ तथा डीआई रोहित ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details