बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Latest Bhojpuri Song: नेहा राज का नया गाना 'पिस्टल' हुआ रिलीज, माही श्रीवास्तव के गैंगस्टर लुक ने ढाया कहर - Actress Mahi Srivastava

भोजपुरी सिंगर नेहा राज ने अपना धमाकेदार सॉन्ग 'पिस्टल' रिलीज कर दिया है. रिलीज होने के साथ ही सॉन्ग ने तहलका मचा रखा है. इस गाने को पिछले 24 घमटे में 9 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं. सॉन्ग में माही श्रीवास्तव का गैंगस्टर लुक भी गजब ढा रहा है. यहां देखें वीडियो...

नेहा राज का न्यू सॉन्ग पिस्टल
नेहा राज का न्यू सॉन्ग पिस्टल

By

Published : Mar 11, 2023, 12:15 PM IST

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरसिंगर नेहा राज (Bhojpuri Singer Neha Raj) और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव की जोड़ी जब भी साथ आती है दर्शक इसे हाथों हाथ उठा लेते हैं. नेहा और माही की जोड़ी उन चुनिंदा सिंगर और एक्ट्रेस की जोड़ी है जो आज के समय में किसी भी गाने को हिट करने की हिम्मत रखती है. अब इस जोड़ी का नया गाना 'पिस्टल' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. गाने को नेहा राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. वहीं इसमें माही श्रीवास्तव ने परफॉर्म किया है. गाने में माही का गैगस्टर वाला लुक दर्शकों को दीवाना बना रहा है और उसके ऊपर गाने में उनका गुस्से वाला एटीट्यूड गजब का है.

पढ़ें-Bhojpuri News: महीनों बाद भी जारी है खेसारी के इस सॉन्ग का क्रेज, 101 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज


दबंग दिखी माही श्रीवास्तव: इससे पहले माही ने कभी भी इस तरह के सॉन्ग में परफॉर्म नहीं किया है, लेकिन इस गाने में उन्होंने दिखा दिया की वे भोजपुरी की दबंग अभिनेत्री है. वहीं हमेशा की तरह गाने के बीच-बीच में माही के साथ नेहा राज भी नजर आ रही है. गाने में माही कहती है कि हमरा मरद के फंसा लेले बिया, लाली लगा के लुभा लेले बिया, रहस रात भर गायब ना आवेले लौट के, भले होई त होई हमरा जेल सखिया गोली मार देब पिस्टल से सवत के.

फैंस को पसंद आ रही नेहा और माही की जोड़ी: सॉन्ग को जमकर दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने कुछ अलग हटकर बनाया है जिसे देखने मे दर्शकों को बहुत आनंद आ रहा है. गाने में हमेशा की तरह ही माही की खूबसूरती इसमें चार चांद लगा रही है. 'पिस्टल' गाने को नेहा राज ने गाया है और इसे पिंकू बाबा ने लिखा है. इस सॉन्ग का म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है और निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने के निर्देशक भोजपुरिया है और इसकी कोरियोग्राफरी गोल्डी-बॉबी ने की है जबकि गाने को एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details