पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 23 फरवरी से 'बेरोजगारी हटाओ' यात्रा पर निकल रहे हैं, लेकिन इससे पहले उनका हाईटेक बस विवादों में आ गया है. बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार लगातार तेजस्वी यादव पर हाईटेक बस को लेकर हमलावर हैं. नीरज कुमार ने तेजस्वी की सफाई पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें हायर किए गए हाईटेक बस का कागज दिखाना चाहिए.
ईटीवी भारत से बातचीत में नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यदि हाईटेक बस पार्टी लेवल पर किराये पर ली गई है तो यह दस सर्कुलर स्थित रोड 'राबड़ी आवास' पर क्या कर रही है. उन्होंने आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से बस को पार्टी कार्यालय में लगवाने की मांग की.
तेजस्वी के आरोप पर जेडीयू का पलटवार
बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को सफाई देते हुए कहा था कि जेडीयू बेरोजगारी के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटका रही है. इस पर नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी गलत आरोप लगा रहे हैं. ये मुद्दा बेनामी का है. इस मामले में एक गरीब आदमी को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. यही कारण है कि तेजस्वी यादव सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि मंगल पाल के बस से निकलने वाले तेजस्वी यादव की यात्रा अमंगल हो गई है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट ये भी पढ़ेंःमंत्री के सवाल पर RJD नेता का करारा जवाब- जरूरत पड़ी तो घर बेचकर पार्टी को देंगे कई बसें
मंगल पाल के बीपीएल में नाम होने पर सवाल
नीरज कुमार ने आरजेडी के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव के सवाल का भी जवाब दिया. मंत्री ने कहा कि उनका बिजनेस पार्टनर बीपीएल सूची में कैसे आया. मंगल पाल चार भाई हैं और उनके पास 4 बीघा जमीन है. आरजेडी नेता पर तंज कसते हुए नीरज कुमार ने कहा कि वह आपका बिजनेस पार्टनर कैसे हो सकता है. आपके पास बड़ा घर है, जबकि आपका पार्टनर अभी भी झोपड़ी में रहता है. जेडीयू नेता ने आरजेडी नेताओं पर मंगल पाल को फंसाने का आरोप लगाया. नीरज कुमार का कहना है कि इसका जवाब तेजस्वी को देना ही होगा.