बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी 20 महीने तक भवन निर्माण मंत्री थे, लेकिन उन्हें आरजेडी दफ्तर की याद नहीं आई' - जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार

आरजेडी (RJD) की ओर से बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के पार्टी दफ्तर को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं. जिस पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए आपजेडी नेताओ से सवाल पूछे गए हैं. साथ ही तेजस्वी यादव की राजनीतिक योग्यता पर भी प्रश्नचिह्न खड़े किए हैं.

Neeraj Kumar attacks Tejashwi Yadav
Neeraj Kumar attacks Tejashwi Yadav

By

Published : Sep 4, 2021, 3:18 PM IST

पटना: बिहार में पार्टी दफ्तर को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) की ओर से प्रदेश कार्यालय (RJD Office) के लिए भूमि आवंटन के संबंध में सवाल खड़े किए हैं. अब जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जब भवन निर्माण मंत्री (Building Construction Minister) थे, तब उन्हें पार्टी कार्यालय की याद क्यों नहीं आई.

ये भी पढ़ें: जगदानंद सिंह का नीतीश को जवाब- जमीन ना आसमान से टपकती है और ना नालंदा से आती है

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अनुभव और वरीयता को दरकिनार कर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृपा से 20 महीने तक भवन निर्माण मंत्री बने रहे, लेकिन उन्हें अपने दल के कार्यालय की चिंता नहीं हुई.

नीरज कुमार का बयान

नीरज ने कहा कि प्रदेश आरजेडी अध्यक्ष द्वारा अपरोक्ष रूप से यह बतलाने की कोशिश की गई है कि भले ही आपने पद के लिए नामित कर दिया, लेकिन उनमें राजनैतिक योग्यता और दल की चिंता नहीं है.

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि स्वभाविक रूप से यह सवाल उठना लाजमी है कि 2015 की तुलना में 2020 में आरजेडी विधायकों की संख्या घट गई, जिसका कारण आपके द्वारा थोपे गए अपरिपक्व नेतृत्व और बुजुर्गों का अपमान की कार्यशैली भी रही होगी, जिसका एहसास आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष को हुआ होगा.

नीरज ने कहा कि आपको यह भी स्मरण होगा कि 2010 के विधानसभा चुनाव में मात्र 22 विधायक रहने के बावजूद आपने कभी यह नहीं कहा कि हमारी सदस्य संख्या घट गई है, इसलिए मेरे कार्यालय का भू-क्षेत्र घटा दिया जाय. उन्होंने कहा कि आपके दल के सदस्य संख्या विपक्ष के दल के नेता के रूप में भी नामित होने लायक नहीं थे, लेकिन तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष ने अपके दल को विरोधी दल के नेता के रूप में नामित कर कृपा पात्र बनाया था.

जेडीयू नेता ने कहा कि आपको यह भी स्मरण दिलाना चाहते हैं कि अपने 15 वर्ष के शासनकाल में आपको सृजन की तो चिंता थी, लेकिन राजनैतिक दल के कार्यालय के लिए मकान आंवटन की संपत्ति समझ भी नहीं थी. हो सकता है कि लम्बे जेल प्रवास के कारण आप भूल गए हांगे कि राजनीति में नौकरी लो जमीन दो, पद लो जमीन दो की योजना से पटना में आपने बेसुमार संपत्ति अर्जित किया.

नीरज ने आगे कहा कि आपके जमीन का ब्योरा हम इसलिए दे रहे हैं कि आप मॉल बनाने के साथ-साथ पारिवारिक राजनैतिक पार्टी के कार्यालय बनाने के विशेषज्ञ बन जाएं. उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा,

  • राजद का बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज बना हुआ है.
  • राष्ट्रीय जनता दल का संविधान एवं नियम की धारा 20 कंडिका (9) : राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय परिषद् की जायदादों के संचालन के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी पांच सदस्यीय स्थायी बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की अध्यक्षता में नियुक्त करती है. इस बोर्ड में स्थान रिक्त होने पर वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) रिक्ति को भर सकेंगे. बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज का स्वरूप स्थायी होगा.

ये भी पढ़ें: RJD ने मांगी पार्टी के लिए जमीन तो भड़क गए CM नीतीश, बोले- 'आसमान से लाएं'

जेडीयू नेता ने कहा कि आपके दोनों हाथ में लड्डू है, आरजेडी का कार्यालय भी बन जाएगा. आरजेडी संविधान के अनुसार ट्रस्ट बना लें, ट्रस्ट में सारा अधिकार आपको रहेगा. पार्टी का काम भी चल जाएगा और संपत्ति भी आपके पास रह जाएगी. लिहाजा ट्रस्ट के माध्यम से भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति पर आरजेडी कार्यालय के निर्माण से प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अपरोक्ष रूप से आपके (लालू यादव) पुत्र तेजस्वी यादव के राजनैतिक सोच और योग्यता पर सवाल उठाने वाले को जवाब भी मिल जाएगा, संपत्ति भी सुरक्षित रह जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details