बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीरज कुमार का RJD पर पलटवार, कहा- जेल में विशेष सुविधा तो मिल ही गई है

प्रदेश में अभी भी पोस्टर वार जारी है. राजद ने एक नया पोस्टर के माध्यम से एनडीए सरकार पर हमला बोला है. वहीं, मंत्री नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 5, 2020, 10:29 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद में गुरुवार को 3 विभागों के बजट पर चर्चा हुई. इस दौरान विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला. इस पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए अल्पसंख्यकों के लिए किए कार्यों को गिनाते हुए राजद को घेरा.

नीरज कुमार ने कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में अल्पसंख्यकों के लिए कुल बजट महज तीन करोड़ रुपये का ही था. जबकि इससे कई गुना कीमत की तो लालू- राबड़ी के नाम पर संपत्ति है. उन्होंने गरीबों की संपत्ति अपने नाम लिखवा कर हासिल की है. तेजस्वी यादव बिहार में बेरोजगारी की बात कर रहे हैं. लेकिन उनके यहां तो कोई बेरोजगार ही नहीं है.

मंत्री नीरज कुमार का बयान

'जेल में विशेष सुविधा मिल रही है'

राजद के पोस्टर पर मंत्री ने कहा कि अगर विशेष राज्य के दर्जे की बात की जा रही है, तो इसका प्रस्ताव विधानसभा से पास करा कर भेजा गया है. ये हमारी प्राथमिकताओं में से एक है. जो लोग विशेष राज्य के दर्जे की बात कर रहे हैं, उनको जेल में विशेष सुविधा तो मिल ही गई है. वो जेल में अपने विशेष सुविधा का ध्यान रखें. हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने पर काम कर रहे हैं.

राजद ने लगाई नई पोस्टर

ये भी पढ़ें:राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की हुई उच्च स्तरीय बैठक, CM ने दिए कई निर्देश

राजद का नया पोस्टर वार

बता दें कि प्रदेश में अभी भी पोस्टर वार जारी है. राजद ने एक नया पोस्टर के माध्यम से एनडीए सरकार पर हमला बोला है. इसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर कटाक्ष किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details