पटना: कोरोना के बीच राज्य में बाढ़ के कारण स्थिति भयावह बनी हुई है. इससे निपटने के लिए एनडीआरएफ की 23 टीमें बिहार में तैनात हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक दस हजार से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है. रविवार को बाढ़ आपदा से निपटने के लिए वाराणसी से एनडीआरएफ की 2 टीमें पटना पहुंची.
बाढ़ पीड़ितों की मदद करती एनडीआरएफ टीम वाराणसी से पटना आई इन 2 टीमों में से एक को समस्तीपुर और दूसरी टीम को वैशाली जिले में तैनात किया गया है. बिहटा (पटना) स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार राज्य में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मांग पर इस समय एनडीआरएफ की कुल 23 टीमें राज्य के 14 जिलों में तैनात की गई हैं.
आपदा में तैनात एनडीआरएफ के जवान इन जिलों में इतनी टीम तैनात
जानकारी के मुताबिक 05 टीम सारण, 03 टीम पूर्वी चम्पारण, 02-02 टीम दरभंगा, समस्तीपुर और गोपालगंज जिले में तैनात है. वहीं 01-01 टीम कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, पश्चिमी चम्पारण, सिवान, वैशाली और मुजफ्फरपुर में अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन और संचार उपकरणों के साथ मुस्तैद है.
लोगों की रक्षा के लिए एनडीआरएफ के जवान तत्पर
कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि अब तक बिहार के विभिन्न जिलों में प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने दस हजार से अधिक बाढ़ पीड़ितों को बचाया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बाढ़ प्रभावित इलाकों से गर्भवती महिलाओं को मोटर बोट से सुरक्षित रेस्क्यू करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष बाढ़ राहत एवं बचाव ऑपेरशन के दौरान एनडीआरएफ के हमारे बचावकर्मी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सुरक्षात्मक दिशा-निर्देश और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर रहे हैं. समुदाय के लोगों को भी कोविड-19 से सुरक्षात्मक उपायों को पालन करने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित कर रहे हैं.
बाढ़ में फंसे लोगों को किया गया रेस्क्यू