बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना की लड़ाई में NDRF निभा रही अहम भूमिका, स्क्रीनिंग के साथ ही चला रही जागरुकता अभियान - biharsharif

राजधानी में 9 बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम चलाया. इस दौरान लोगों को मास्क और हाथ धोने के बारे में बताया गया. बता दें कि एनडीआरएफ की टीम लगातार राज्य में जागरूकता कार्यक्रम चल रही है.

एनडीआरएफ
एनडीआरएफ

By

Published : Apr 29, 2020, 11:48 PM IST

पटना: राजधानी में स्थित 9 बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया है. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण और इससे बचाव के उपायों को बखूबी समझाया गया.

इलाके को किया जा रहा सेनेटाइज

कार्यक्रम में सुरक्षाकर्मी और सफाईकर्मी भी शामिल

एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि 9 बटालियन एनडीआरएफ की एक टीम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के समन्वय से सरदार पटेल भवन में एक जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. इसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया. इसमें राज्य आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी आदि शामिल हुए.

गरीबों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण

बोधगया में भी जागरूकता कार्यक्रम

एनडीआरएफ के जरिए पटना के साथ-साथ गया के इम्पीरियल होटल बोधगया में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस होटल को वर्तमान में जिला प्रशासन गया द्वारा क्वारेंटाइन सेन्टर बनाया गया है. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में 60 से अधिक लोगों ने भाग लिया.

सोशल डिस्टेंस का पालन कराने मुस्तैद पुलिस

बताया गया सोशल डिस्टेंस का महत्व

कार्यक्रम में प्रतिभागियों को कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने की दिशा में सोशल डिस्टेंस का महत्व एवं इसके पालन करने के बारे में भी समझाया गया. हाथों अच्छी तरह से बार-बार धोने के बारे में बताया गया. लोगों को फेस मास्क का इस्तेमाल करने के बारे में समझाया गया.

लोगों की स्क्रीनिंग

स्क्रीनिंग में जुटी एनडीआरएफ की टीम

इसके अलावा एनडीआरएफ के कार्मिकों ने बिहार राज्य के बिहार शरीफ , पटना, अरवल, गोपालगंज और सिवान जिले में एरिया सेनेटाइज का काम किया. वहीं, मुंगेर के सदर बाजार जमालपुर में और बक्सर जिले के नया भोजपुर में एनडीआरएफ टीम जिला प्रशासन और मेडिकल टीमों के साथ कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की स्क्रीनिंग में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details