पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कवायद जारी है. एनडीआरएफ भी अब इस कोशिश में जुटी हुई है. पटना की गलियों, चौक-चौराहों को सेनेटाइज करने का बीड़ा एनडीआरएफ ने उठाया है. एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभालते हुए सेनेटाइजेशन के साथ-साथ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
पटना में NDRF ने संभाला मोर्चा, सभी कार्यालयों को किया जा रहा सेनेटाइज - NDRF
20 अप्रैल से सरकार ने कुछ रियायत दी है, जिसके बाद सड़कों पर थोड़ी हलचल है. ऐसे में एनडीआएफ इन चुनौतियों के बीच तेजी से काम कर रही है.
एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के बचावकर्मी पूरे बिहार में कोविड-19 के राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं. साथ ही खुद सेनेटाइजेशन का काम देख रहे हैं. वहीं, एनडीआरएफ के अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल से ही तमाम कार्यालय खुल गए हैं. नगर निगम के लोग भी सेनेटाइजेशन का काम कर रहे हैं, लेकिन आज से सभी कार्यालय में हम खुद जाकर सेनेटाइजेशन करेंगे और लोगों को जागरूक भी करेंगे.
'चुनौती के बीच कार्य करना ही NDRF का काम'
राकेश कुमार ने कहा कि सरकार से कुछ रियायत मिलने के बाद सड़कों पर थोड़ी हलचल बढ़ गई है और कार्यालय में भी भीड़-भाड़ थोड़ी बढ़ गई है, लेकिन हम इन सब के बीच अपना कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भीड़ होने के चलते कोई भी कार्य काफी चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन हर चुनौती के बीच जाकर कार्य करना ही एनडीआरएफ का काम है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हमारे देश के सभी लोग लगे हुए हैं, और उम्मीद भी है कि जल्द हम कोरोना को हराएंगे.