बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी की जीत के लिए शंखनाद: बाल ब्राह्मणों ने पढ़े मंत्र, NDA कार्यकर्ताओं ने दी आहुति - havan

बिहार की राजधानी पटना में पीएम मोदी के लिए हवन किया गया. इस हवन में 31 बाल ब्राह्मणों के साथ एनडीए कार्यकर्ताओं ने भगवान से जीत की कामना की.

pm modi

By

Published : May 22, 2019, 1:14 PM IST

पटना: देश में नरेंद्र मोदी की सरकार एक बार फिर से बने इसको लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं ने राजधानी में हवन पूजन किया. ये हवन-पूजन विद्यापति मार्ग स्थित वेद विद्यालय के श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में 31 बाल ब्राह्मणों के साथ किया गया. इस हवन पूजन में केद्र में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बने इसके लिए भगवान से कामना की गई.

मंदिर प्रांगण में भगवा में आए 31 बाल ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोंउच्चारण के साथ हवन किया. इनके साथ बीजेपी और लोजपा कार्यकर्ताओं ने हवन में आहुति दी. वहीं, पीएम मोदी के लिए शंखनाद कर जीत की कामना की गई. मंदिर में बकायदा पीएम मोदी का पोस्टर लगा ये पूजा की गई.

हवन करते कार्यकर्ता

फैसले की घड़ी
23 मई, ये वो दिन है जिसका पूरे देश को इंतजार है. भारत का अगला प्रधान सेवक कौन होगा, विश्व में इसको लेकर चर्चा गर्म है. ईटीवी भारत आपको मतगणना की हर एक अपडेट, कहीं भी-कभी भी सबसे तेज देगा.

डाउनलोड करें यूजर फ्रेंडली ऐप- EtvBharat

ABOUT THE AUTHOR

...view details