पटना: देश में नरेंद्र मोदी की सरकार एक बार फिर से बने इसको लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं ने राजधानी में हवन पूजन किया. ये हवन-पूजन विद्यापति मार्ग स्थित वेद विद्यालय के श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में 31 बाल ब्राह्मणों के साथ किया गया. इस हवन पूजन में केद्र में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बने इसके लिए भगवान से कामना की गई.
मंदिर प्रांगण में भगवा में आए 31 बाल ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोंउच्चारण के साथ हवन किया. इनके साथ बीजेपी और लोजपा कार्यकर्ताओं ने हवन में आहुति दी. वहीं, पीएम मोदी के लिए शंखनाद कर जीत की कामना की गई. मंदिर में बकायदा पीएम मोदी का पोस्टर लगा ये पूजा की गई.