पटना: सोमवार को जेडीयू की ओर से महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर स्मृति समारोह कार्यक्रम मनाया गया. यह आयोजन पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री और जेडीयू के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए. इस दौरान मंत्रियों ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार का खूब गुणगान किया. साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
बता दें कि समारोह में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा लगाने की मांग की गई, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया. संबोधन में मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार की तुलना महाराणा प्रताप से की. उन्होंने कहा कि वे खुद को काफी भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें नीतीश कुमार जैसा नेतृत्व करने वाला मिला. जिस तरह महाराणा प्रताप समाज के लिए जीते थे, वैसे ही नीतीश कुमार भी हैं.
महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर जेडीयू की ओर से कार्यक्रम 'नीतीश कुमार ने बिहार को नारकीय हालातों से बाहर निकाला'
वहीं, मंत्री श्रवण कुमार ने कहा जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत कर सीएम नीतीश ने पूरे समाज के लिए सोचा है. संबोधन में सांसद ललन सिंह ने कहा साल 2005 में बिहार में नारकीय स्थिति थी, उस स्थिति से नीतीश कुमार ने बिहार को बाहर निकाला है. इसके अवाले मंत्री नीरज कुमार मंत्री जयकुमार सिंह ने भी अपने-अपने तरीके से मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की.
स्मृति समारोह में उमड़ा जनसैलाब ये भी पढ़ें: आनंद मोहन की रिहाई की मांग पर बोले नीतीश- 'पुराने साथी की है चिंता, जो बन पड़ेगा करेंगे'
राजपूतों को एकजुट करने की कोशिश
बता दें कि कार्यक्रम में वशिष्ठ नारायण सिंह भी पहुंचे थे. जेडीयू नेताओं की ओर से बार-बार लोगों को एकजुट होने और विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के लिये अपील की जाती रही है. ये पूरा कार्यक्रम जेडीयू मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह की ओर से आयोजित किया गया था. महाराणा प्रताप के बहाने पार्टी ने राजपूत को एकजुट करने की कोशिश की थी.