पटना:रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा अपने विषपान वाले बयान पर खुद ही फंसते नजर आ रहे हैं. सत्तारुढ़ दल एनडीए ने इसके लेकर चुटकी लेनी शुरू कर दी है. एनडीए ने कहा है कि कुशवाहा पहले अपनी भूमिका तय कर लें. उन्होंने कहा है कि समुंद्र मंथन में कुशवाहा खुद को किस रुप में बता रहे हैं, पहले वह बताएं.
कुशवाहा के विषपान वाले बयान पर NDA का कटाक्ष, कहा- पहले अपनी भूमिका तय कर लें - बीजेपी नेता अजीत चौधरी
जेडीयू नेता श्याम रजक ने उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा है कि समुंद्र मंथन के समय अजगर सांप से मंथन किया गया था तो पहले उनको तय करनी चाहिए कि वो किस रूप में हैं.
जेडीयू ने कसा तंज
जेडीयू नेता श्याम रजक ने उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा है कि समुंद्र मंथन के समय अजगर सांप से मंथन किया गया था तो पहले उनको तय करनी चाहिए कि वो किस रूप में हैं. अजगर सांप की, अमृतपान कराने वाली नारी या असुर के रुप में. उन्होंने कहा कि समुंद्र मंथन के समय सब स्वार्थ में काम कर रहे थे, तो कुशवाहा का स्वार्थ क्या है.
बीजेपी ने भी ली चुटकी
रालोसपा प्रमुख के बयान पर बीजेपी नेता अजीत चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुशवाहा के विष पीने वाले कला को सब जानते हैं. उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाम दिया और एनडीए ने उन्हें शोहरत दी. फिर भी वह एनडीए के नहीं हुए तो वह किसी के नहीं हो सकते. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा विषपान का बयान देकर वह जनता को धोखा दे रहे हैं. जनता भली भांति उनके धोखे को समझ रही है.