पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) के बड़े बेटे और विधायकतेजप्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) पिछले कुछ समय से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के खिलाफ लगातार हमलावर रहे हैं. इस बार तो उन्होंने उन पर 'हिटलर शाही' और 'कुर्सी को बपौती' समझने का आरोप लगा दिया. उनके इस बयान की जहां एनडीए (NDA) आलोचना कर रहा है, वहीं पार्टी के लिए सफाई देते नहीं बन रही है.
ये भी पढ़ें- RJD में मनमानी पर तेज प्रताप की खरी खरी- 'कुर्सी किसी की बपौती नहीं'
जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर दिए गए तेजप्रताप यादव के बयान की निंदा की है. लालू परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने आप को 74 आंदोलन की उपज बताते हैं और जगदा बाबू भी 74 आंदोलन के ही नेता हैं. ऐसे में उन्हें 'हिटलर' बताना, भाषाई अपमान है.
नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ही हैं, लेकिन वह अपने परिवार के लोगों को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इससे पहले भी तेजप्रताप ने रघुवंश बाबू का अपमान किया था. अगर आरजेडी अध्यक्ष कार्रवाई करने की बजाय खामोश रहते हैं तो इससे साफ पता चलता है कि उनकी भी मौन सहमति है.
वहीं, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने भी तेजप्रताप के बयान को जगदानंद सिंह का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी परिवार की पार्टी है. ये लोग परिवार से ऊपर उठकर राजनीति नहीं करते हैं. जगदा बाबू सीनियर नेता हैं. वे सम्मान के साथ राजनीति करते हैं, लेकिन उनको लालू परिवार की तरफ से बार-बार अपमानित किया जाता है.