पटनाः रोजगार बिहार में चुनावी मुद्दा (Employment Issue In Bihar) बन चुका है.बिहार की राजनीतिरोजगार के इर्द-गिर्द घूम रही है विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए ने 19,00000 लोगों को रोजगार देने का वादा किया था तो जवाब में महागठबंधन में जाने के बाद नीतीश कुमार ने 20, 00000 लोगों को नौकरी देने की बात कह दी. रोजगार को लेकर एनडीए और महागठबंधन (NDA And Mahagathbandhan Leader On Employment Issue) सामने सामने हैं. बिहार में सबसे अधिक आबादी युवाओं की है और युवाओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दल रोजगार के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःNDA के समय की नियुक्ति पत्र बांट कर युवाओं को ठग रहे हैं CM नीतीश- सुशील मोदी
20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादाः नियुक्ति पत्र विधानसभा चुनाव के दौरान रोजगार का मुद्दा जोर शोर से उठा था. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 1900000 लोगों को रोजगार देने का वायदा किया था. नीतीश कुमार ने एक बार फिर यू-टर्न लिया और महा गठबंधन का हिस्सा हो गए. महागठबंधन में जाते ही नीतीश कुमार ने 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा कर दिया. नीतीश सरकार की ओर से छिटपुट रोजगार युवाओं को दिए जा रहे हैं, लेकिन भाजपा ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी की ओर से कहा गया है कि जिनकी नियुक्तियां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में हो गईं उन्हें फिर दोबारा नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. बीजेपी ने दावा किया है कि जब उनकी सरकार थी तब सवा दो लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका था और उसे ही तेजस्वी अपनी उपलब्धियों में शामिल कर रहे हैं.
'नियुक्ति प्रक्रिया को एनडीए कार्यकाल में हुई' बीजेपी नेता पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मंगल पांडेय ने दावा किया है कि स्वास्थ्य विभाग में जिन-जिन पदों पर आज नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है, उस संपूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया को एनडीए कार्यकाल में पूरा किया गया था. जितने पदों पर आज नियक्ति पत्र दिया जा रहा है, उन सभी एएनएम के 8517, जिला कम्युनिटी मोबलाइजर के 26, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर के 190 और काउंसलर के 579 पदों के परीक्षा परिणाम 30 जुलाई 2022 को ही प्रकाशित हो गई थी। इन सभी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कार्यक्रम के तहत किया गया था. मंगल पांडे ने कहा कि महागठबंधन पहले रिक्त पदों पर बहाली की नई प्रक्रिया को शुरू करे, उसके बाद जनता को अपनी उपलब्धियों से अवगत कराये और तब अपनी पीठ थपथपाये.