रांची/पटना : राजधानी के आईएमए भवन में एनसीसी एल्युमिनी मीट का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार, झारखंड के वर्तमान एनसीसी कैडेट और पूर्व एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि आज की तारीख में जिस तरह से लोग अपने जीवन में अनुशासन को नजरअंदाज कर रहे हैं, वो कहीं ना कहीं हमारे लिए दुर्भाग्य है.
रांची में NCC मीट का आयोजन, बिहार के कैडेट भी हुए शामिल - NCC Cadet
रांची में एनसीसी मीट का आयोजन हुआ. जिसमें बिहार, झारखंड के वर्तमान और पूर्ववर्ती कैडेट शामिल हुए. राज्यपाल रमेश बैस बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.
ncc
उन्होंने आज के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जरूरत है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में सेना की तरह अनुशासन को अपनाए और एनसीसी का प्रशिक्षण अवश्य करे. ताकि जरूरत पड़ने पर देश के लिए यदि सेवा करने की जरूरत पड़े तो वह आगे आ सके. उन्होंने कहा कि उनका परिवार और वह सेना से जुड़े हुए हैं. इसीलिए वह सेना के अनुशासन को जानते हैं. लेकिन आज हमारे देश में रह रहे सभी युवाओं को सेना नियमों को जानने की आवश्यकता है.