बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेरा के नए अध्यक्ष नवीन वर्मा ने पदभार ग्रहण किया - new chairman of rera

रेरा के नए अध्यक्ष ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पद ग्रहण किया. साथ ही बिहार में रेरा के काम की सराहना करते हुए उसे आगे भी इसी तरह बेहतर काम करने की उम्मीद जताई.

पटना
पटना

By

Published : May 15, 2021, 2:29 PM IST

पटना : रेरा के नए अध्यक्ष नवीन वर्मा ने आज पदभार ग्रहण कर लिया. कोविड के कारण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने पदभार ग्रहण किया. नवीन वर्मा ने इस दौरान कहा कि निश्चित तौर पर रेरा ने बिहार में अच्छा काम किया है. उस काम को हम आगे बढ़ाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें :कैडिला हेल्थकेयर यूनिट भारत केंद्रित पशु स्वास्थ्य कारोबार को 2,921 करोड़ रुपये में बेचेगी

पहले के मामलों को जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा
नवीन कुमार ने कहा कि ग्राहकों की परेशानियों का ध्यान रखा जायेगा. साथ ही ग्राहक और बिल्डर के बीच जो पुराने मामले हैं उसको जल्द से जल्द सुलझाने का काम रेरा द्वारा किया जाएगा. फिलहाल कोरोना संक्रमण काल है, निश्चित तौर पर ऑनलाइन माध्यम से ही ग्राहकों की शिकायत ली जाएगी और बिल्डर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ज्यादा से ज्यादा शिकायतों को सुलझाने का प्रयास किया जायेगा.

पदाधिकारियों द्वारा पूर्व अध्यक्ष के कार्यों की सराहना की गई
आपको बता दें कि कल ही रेरा के पूर्व अध्यक्ष अफजल अमानुल्लाह का विदाई समारोह का भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था. जिसमें रेरा के सदस्य सचिव आर. बी. सिन्हा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान रेरा के पदाधिकारियों ने पूर्व अध्यक्ष अफजल अमानुल्लाह के कार्यों की सराहना की. साथ ही कहा कि निश्चित तौर पर ग्राहकों की समस्याओं को जल्द से जल्द ही सुलझाना हमारा लक्ष्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details