बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नवल किशोर यादव ने शिक्षकों की सेवा शर्त को लेकर CM नीतीश को लिखा पत्र - Naval Kishore Yadav wrote a letter to Chief Minister Nitish Kumar

शिक्षकों की सेवा शर्त और नियमावली को लेकर बीजेपी के पूर्व एमएलसी नवल किशोर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोद को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने सेवा शर्त को लेकर कुछ सुविधा देने की मांग की है.

Naval Kishore Yadav wrote a letter to CM Nitish Kumar and sushil modi regarding teachers Service condition
पूर्व एमएलसी नवल किशोर यादव

By

Published : Aug 10, 2020, 8:35 AM IST

पटना: बीजेपी के पूर्व एमएलसी नवल किशोर यादव ने शिक्षकों की सेवा शर्त और नियमावली को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने शिक्षकों की सेवा शर्त और नियमावली में 10 बिंदुओं को शामिल करने की मांग की है. एक बार फिर से सेवा शर्त और नियमावली के लिए पत्र भेजकर उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की है.

नवल किशोर यादव ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि सरकार विकास के लिए कई काम कर रही है. लेकिन शिक्षकों की सेवा शर्त और नियमावली लंबे समय से लटका हुआ है. उसे अंतिम रूप देने की कृपा करें. इस पत्र के जरिए उन्होंने पुराने शिक्षकों की तरह हस्तांतरण की सुविधा, मातृत्व अवकाश 180 दिन करने, शिशुओं की देखभाल के लिए महिला शिक्षक को 2 साल अवकाश लेने की सुविधा, पितृत्व अवकाश 15 दिन करने के साथ अन्य सुविधा देने की मांग की है. इसके साथ काल बद्ध प्रोन्नति की भी मांग शिक्षकों के लिए नवल किशोर यादव ने की है.

पूर्व एमएलसी नवल किशोर यादव ने उप मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

विधान परिषद में भी शिक्षकों के मामले उठाते रहे हैं
बीजेपी नेता नवल किशोर यादव पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से लगातार विधान परिषद के लिए निर्वाचित होते रहे हैं. इस बार शिक्षकों का चुनाव स्थगित हो गया है. चुनाव आयोग के निर्देश का इंतजार है. वैसे भी नवल यादव शिक्षकों की आवाज विधान परिषद के अंदर और बाहर भी उठाते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details