पटना:67वीं नेशनल स्कूल सेपक टाकरा अंडर-17,19 चैंपियनशिप का बुधवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में शुभारंभ हुआ. बिहार सरकार के पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह प्रबंध निदेशक और बिहार राज्यखेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. चैंपियनशिप में देश के 15 राज्य से 300 से ज्यादा बालक और बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
पटना में स्कूल सेपक टाकरा चैंपियनशिप:बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण कि 3 से लेकर 7 जनवरी तक यह चलेगा. उन्होंने कहा कि सेपक टाकरा मलेशिया का राष्ट्रीय खेल है और देश के 20 राज्यों में यह खेल अब काफी लोकप्रिय हो गया है. बिहार के दो सेपक टाकरा खिलाड़ी बॉबी और रितिक ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे हैं. उनके मार्गदर्शन में बिहार के कई खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं और उम्मीद है कि बिहार के खिलाड़ी अच्छा करेंगे.
"नेशनल स्कूल सेपक टाकरा चैंपियनशिप 3 से लेकर 7 जनवरी तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा. चैंपियनशिप में देश के 15 राज्य से 300 से ज्यादा बालक और बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. शामिल खिलाड़ियों के लिए बिहार सरकार और खेल प्राधिकरण के तरफ से तमाम व्यवस्था उपलब्ध करा रही है."- रविंद्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार खेल प्राधिकरण