पटना:आज पटना के बापू सभागार में बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय सेमिनार (National Seminar of Bar Council of India in Patna) आयोजित होगा. इस सेमिनार में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यूयू ललित(Chief Justice UU Lalit) और केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) भी शामिल होंगे. बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि इतने बड़े स्तर पर बिहार में कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया है.
ये भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा काट रही भिखारिन को मिला संदेह का फायदा, अदालत ने किया बरी
बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय सेमिनार:मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि इस सेमिनार का विषय समाज निर्माण में वकीलों की भूमिका और योगदान है. उन्होंने बताया कि इस समारोह में भारत के चीफ जस्टिस यूयू ललित, केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू, सुप्रीम कोर्ट के कई जज, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल समेत अन्य जज समेत बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथिगण इसमें भाग लेंगे. इसके साथ दूसरे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, जज और पूर्व जज भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बड़ी संख्या में राज्य के बाहर से भी वकीलों शिरकत कर रहे हैं.
बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस समारोह में पांच हजार से अधिक वकील शामिल होंगे. इनमेंं बाहर से बड़ी संख्या मेहमानों के शामिल होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम डेढ़ बजे दिन तक चलेगा. दूसरे सत्र में युवा अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके बाद इन्हें प्रमाणपत्र दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार में चल रहे अवैध ईंट भट्ठों को लेकर पटना हाईकोर्ट सख्त, 29 सितम्बर को अगली सुनवाई