बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के कई जिलों में मनाया गया राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस, पत्रकारों को किया गया सम्मानित - gaya dm

बिहार के कई जिलों में नेशनल प्रेस डे 2019 मनाया गया. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम का आयोजन कर पत्रकारों को सम्मानित किया.

बिहार की ताजा खबर

By

Published : Nov 17, 2019, 12:04 AM IST

पटना: देश भर में राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस 16 नवंबर को मनाया गया. वहीं, बिहार के कई जिलों में इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिला प्रशासन ने पत्रकारों को सम्मानित करते हुए उन्हें समाज का चौथा स्तंभ बताया. राजधानी पटना समेत दरभंगा, गया और नालंदा में पत्रकारों को सम्मानित किया गया.

रोटरी पटना सिटी सम्राट में राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के मौके पर कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार राज्य सूचना आयोग के कमिश्नर ओम प्रकाश ने शिरकत की. उन्होंने पत्रकारों को नए भारत के निर्माण में सहयोग प्रदान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आप लोग निष्पक्ष रिपोर्टिंग करें. ओम प्रकाश ने पत्रकारों के अच्छे भविष्य की कामना की.

ऐसे मनाया गया राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस

गया में कार्यक्रम का आयोजन
गया जिला प्रशासन ने समाहरणालय में वरिष्ठ पत्रकार नॉलेश वर्थवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नॉलेश वर्थवाल ,श्याम भंडारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर सभी पत्रकारों को गुलाब का फूल देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि मीडिया के बिना प्रशासन नहीं चल सकता है. इमरजेंसी के समय मीडिया का महत्व देखा गया था.

नालंदा में कार्यक्रम का आयोजन

नालंदा में राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस
जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के जनसंपर्क कार्यालय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रशासन एवं मीडिया के बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की. उन्होंने कहा कि जनमानस की आवाज उठाने का मीडिया जरिया बने. कई ऐसे मौके होते हैं, जब लोग अपनी बात को प्रशासन तक सही तरीके से नहीं पहुंचा सकते हैं. ऐसे में मीडिया का माध्यम बन सकता है.

दरभंगा में कार्यक्रम का शुभारंभ करते डीएम

दरभंगा में कार्यक्रम...
दरभंगा समाहरणालय में राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी का विषय डिजिटल युग की पत्रकारिता को लेकर रहा. वहीं, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि अभी संचार क्रांति का दौर है. धीरे-धीरे सारी कार्यप्रणाली डिजिटलाईज हो रही है, डिजिटल युग में सूचनाओं का संप्रेषण बहुत तेजी से हो रहा है. लेकिन इसमें पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details