बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निधन, गायघाट के पास दी गई श्रद्धांजलि - राष्ट्रीय अध्यक्ष रविनंदन सहाय

कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविनंदन सहाय का बुधवार को बीती रात निधन हो गया. गायघाट के पास कायस्थ महासभा के लोगों ने उन्हे श्रद्धांजलि दी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष का निधन
राष्ट्रीय अध्यक्ष का निधन

By

Published : Feb 25, 2021, 6:05 PM IST

पटना: राजधानी के पहले मेयर और विधानसभा सदस्य कृष्ण नंदन सहाय के पुत्र रविनंदन सहाय का बीती रात पटना के पारस अस्पताल में निधन हो गया. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की निधन की खबर से राजनीति और सामाजिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मुख्यमंत्री से लेकर समाज के कई प्रभुद्ध लोगों ने इस घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की.

ये भी पढ़ें-'CM आवास के पास भी होती है शराब की डिलीवरी, 5 वर्षों में भी कानून का नहीं हुआ असर'

बताया जा रहा है कि रविनंदन सहाय बड़े उद्योगपति और समाजसेवी के साथ-साथ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे, जो कि लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. जिसके बाद उनका इलाज पारस अस्पताल में चल रहा था. वहीं, बीती रात उनका निधन होने से कायस्थ महासभा के लोगों में शोक की लहर दौर उठी. गाय घाट पर दी गई श्रद्धांजलि

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
वहीं, उनके पार्थिव शरीर को निवास स्थल मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान पटना के महात्मा गांधी सेतु के गाय घाट पर कायस्थ महासभा के लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. कायस्थ महासभा के लोगों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पलहेजा घाट पर किया जाएगा. वहीं, कायस्थ महासभा के सदस्य नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि रविनंदन सहाय का निधन होने से कायस्थ महासभा के साथ-साथ उद्योग क्षेत्र में भी क्षति हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details