बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द जो लोग हैं..'.. मुख्यमंत्री पर खूब बरसे संतोष सुमन, सुनिए - Home Minister Amit Shah

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन मांझी ने नीतीश कैबिनेट को अलविदा कहने के बाद सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार और गरीबों के दमन को लेकर सरकार पर हमला किया है. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद संगठन के मजबूती की बात कही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

हम पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन मांझी
हम पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन मांझी

By

Published : Jun 26, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 5:11 PM IST

हम पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन

पटना:नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने और अमित शाह से मुलाकात करने के बाद से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं. एक बार फिर से उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जनता सब कुछ देख रही है. नीतीश कुमार के राज में क्या-क्या हो रहा है, किस तरह से भ्रष्टाचार बढ़ा है, गरीबों का दमन हो रहा है. उन्होंने कहा कि वो महागठबंधन में नहीं हैं फिर भी यह मानते हैं कि नीतीश कुमार अच्छे आदमी हैं लेकिन उनके इर्द-गिर्द जो लोग हैं वो उन्हें कुछ भी सही नहीं बताते हैं.

पढ़ें-Lok Sabha Election : मांझी की पार्टी का दावा - 'लोकसभा की 5 सीटों पर खड़ा करेंगे उम्मीदवार'

पार्टी के संगठन को मजबूत करने की कोशिश: आगे संतोष मांझी ने कहा कि हमलोग साथ थे हमारी बातों को वो सुनते भी थे लेकिन पता नहीं किसने क्या कह दिया हमारी बातों की अनदेखी करने लगे. हमारी पार्टी का विलय करने की सलाह देने लगे. हम अलग हो गए, गृह मंत्री से मिले और एनडीए में आ गए. अब क्या होगा, कितने सीट पर लड़ेंगे ये सब मसला अभी नहीं है. अभी हमें अपने पार्टी के संगठन को मजबूत करना है. हम इस बात को लेकर अपने पार्टी के संगठन के लोग से बात कर रहे हैं कि किस तरह लोगों के बीच जाना है और क्या करना है.

"जनता सब कुछ देख रही है. नीतीश कुमार के राज में क्या-क्या हो रहा है. नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द जो लोग हैं वो उन्हें कुछ भी सही नहीं बताते हैं. हम अलग हो गए गृह मंत्री से मिले और एनडीए में आ गए. अब क्या होगा, कितने सीट पर लड़ेंगे ये सब मसला अभी नहीं है."-संतोष सुमन मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हम पार्टी

तेजस्वी पर साधा निशाना: संतोष सुमन ने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि अमित शाह दलित का अपमान करते हैं, उन्हें पता होना चाहिए की बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो दलितों का सबसे ज्यादा सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि बिहार में क्या हुआ वो याद नहीं है. ये लोग किस तरह दलित मंत्री से तेजस्वी पांव छुआ लेते हैं. क्या मजबूरी थी की रत्नेश सदा मंत्री बनते ही तेजस्वी जी का पैर छूते हैं. इन सब बातों को देखिए आपको पता चल जाएगा कि दलित को लेकर किसके दिल के कितना सम्मान है.

Last Updated : Jun 26, 2023, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details