पटना: समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) द्वारा सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण का पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसको लेकर पटना के ग्रामीण इलाकों में मसौढ़ी, धनरुआ एवं पुनपुन में राष्ट्रीय पोषण मेला (National Nutrition Fair) का आयोजन किया गया. धनरुआ स्थित पीपीएस बीएड कॉलेज (B-ed College) में पोषण मेला का कार्यक्रम किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने किया.
यह भी पढ़ें- सत्ता की धौंस दिखा रही CDPO का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर! बावजूद मिली है 4 प्रखंडों की जिम्मेदारी
उद्घाटन करने के बाद गर्भवती महिलाओं को गोद भराई रस्म का आयोजन किया गया. पारंपरिक गीतों के साथ दो बच्चे को खीर खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके साथ ही विभिन्न तरह की सब्जी, फल एवं घर के बने पकवानों के स्टॉल लगाए गए.
सभी स्टॉल का निरीक्षण एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने किया. साथ ही साथ सभी कार्यक्रम में आए हुए आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को पूरे गांव-गांव में एनिमिया मुक्त और कुपोषण के शिकार लोगों को जड़ से खत्म करने का संकल्प दिलाया.
'गांव-गांव में अभी भी कई लोग कुपोषण का शिकार हो जाते हैं. सही खानपान एवं देखभाल की कमी के कारण लोग अपने जच्चा-बच्चा को सही ढंग से नहीं रख पाते हैं. ऐसे में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की जिम्मेवारी है कि डोर-टू-डोर जाकर गर्भवती माताओं को उसके खानपान पोषण का सही समय पर जागरूक कराएं, उन्हें दवाइयां दें, उनका समय पर टीकाकरण करवाएं.'-अनिल कुमार सिन्हा, एसडीएम, मसौढ़ी
'हम सभी का संकल्प है कि इलाके को एनीमिया मुक्त और कुपोषण मुक्त करेंगे. गांव-गांव में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा हम सब ने उठाया है. खासतौर पर गर्भवती महिलाएं, किशोरियों में खून की बहुत कमी होती है. एनीमिया के कारण भी कई तरह की परेशानियां होती हैं. जिसको लेकर लोगों में समय-समय पर कार्यक्रम करके लोगों को जागरूक कर रहे हैं.'-ज्योति कुमारी, सीडीपीओ, धनरुआ
यह भी पढ़ें- जमुई: राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन, कुपोषण से बचाव के लिए किया जागरूक