पटनाःआज शुक्रवार को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है. विपक्ष के तमाम नेता पटना पहुंच चुके हैं. कुछ नेता सुबह से ही पटना आ रहे हैं. इसी कड़ी में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुला भी पटना पहुंचे हैं. उमर अब्दुला पटना में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में भाग लेंगे. पटना एयरपोर्ट से सीधे स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए है. पटना एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद मंत्री जमा खान और रामानंद यादव ने उमर अब्दुल्ला का स्वागत जोरदार स्वागत किया.
Patna Opposition Meeting: पटना पहुंचे उमर अब्दुल्ला, राहुल, खड़गे, शरद सहित कई नेता का इंतजार - Bihar News
पटना में विपक्षी एकता की बैठक में भाग लेने के लिए नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पटना पहुंच चुके हैं. इधर, राहुल गांधी, कांग्रेग से वरीष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, उद्भव ठाकरे, हेमंत सोरेन, अखिलेश सिंह सहित कई नेता बहुत जल्द पटना पहुंने वाले हैं. 11 बजे से सीएम आवास में बैठक होने वाली है.
भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की तैयारीः लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी पार्टी एक हो चुकी है. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू समेत 17-18 दल शुक्रवार को पटना में बैठक कर रणनीति पर विचार करेंगे. बैठक में भाग लेने के लिए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन सहित कई नेता गुरुवार को ही पटना पहुंच चुके हैं.
उमर अब्दुला पटना पहुंचेःशुक्रवार को राहुल गांधी, कांग्रेग से वरीष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, उद्भव ठाकरे, हेमंत सोरेन, अखिलेश सिंह सहित कई नेता पटना पहुंचेंगे. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुला पटना पहुंच चुके हैं. सभी नेताओं को रहने के लिए स्टेट गेस्ट हाउस में व्यवस्था की गई है. इतनी बड़ी संख्या में नेताओं के जुटान से राजधानी पटनी में पुलिस अलर्ट हो गई है. काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गई है.
11 बजे से होगी बैठकः शुक्रवार को पटना में 1 अणे मार्ग स्थित सीएम नीतीश कुमार के आवास के संवाद कक्ष में बैठक तय की गई है. सुबह के 11 बजे से बैठक शुरू होनी है. बैठक शाम के 4 बजे तक होगी, जिसमें भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की रणनीति बनाई जाएगी. बैठक के बाद सभी नेता शुक्रवार को ही अपने अपने राज्य के लिए रवाना हो जाएंगे.