राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी पटनाःबिहार के पटना में भाजपा नेता परलाठीचार्ज मामले की जांच तेज हो गई है. मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने इसकी जांच की. टीम ने स्थानीय लोगों से बात कर स्थिति को स्पष्ट किया. 13 जुलाई को पटना में विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा नेताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था. इसमें कई नेता और कार्यकर्ता घायल हुए थे.
यह भी पढ़ेंःPatna Lathi Charge : पटना लाठीचार्ज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, DGP और CS पर केस दर्ज करने की मांग
आयोग को सौंपी जाएगी रिपोर्टः इस लाठी चार्ज में भाजपा की महिला कार्यकर्ता भी जख्मी हुई थी. इसी को लेकर महिला आयोग की टीम जांच के लिए पटना पहुंची है. डाक बंगला चौराहा सहित पटना के कई जगह पर जाकर स्थानीय लोगों से स्थिति के बारे में जानकारी ले रही है. इसके बाग इसकी रिपोर्ट बनाकर आयोग को सौंपी जाएगी.
महिला कार्यकर्ता से ले रही जानकारीः बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग को भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में संज्ञान लेने को कहा था. भाजपा के नेताओं का यह दावा है कि पुलिस की लाठीचार्ज में महिला कार्यकर्ता भी घायल हुई थी. इसी शिकायत के आधार पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने टीम को जांच के लिए राजधानी पटना भेजी है. महिला कार्यकर्ता जिन्हें विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस द्वारा पीटा गया, उनसे जानकारी ली जा रही है.
लाठीचार्ज मामले की जांचः जांच करने आई राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने कहा कि पटना में महिला नेताओं पर लाठीचार्ज मामले में जांच के लिए भेजा गया है. जांच के क्रम में डाक बंगला चौराहा पर एक-एक दुकानदार से पूछताछ करेंगे कि निश्चित तौर पर क्या घटना हुई है. इसी के आधार पर रिपोर्ट बनाकर आयोग को सबमिट की जाएगी.
"आयोग की ओर से जांच के लिए भेजा गया है. पटना में महिला कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों से जानकारी ली जा रही है. जांच करने के बाद इसकी रिपोर्ट आयोग को सौंपी जाएगी."-ममता कुमारी, सदस्य, राष्ट्रीय महिला आयोग
क्या है मामलाः पटना में 13 जुलाई को भाजपा के विधानसभा के दौरान लाठीचार्ज किया गया था. इस घटना में कई भाजपा नेता घायल हो गए थे. भाजपा का आरोप है कि उनके नेता विजय सिंह की मौत भी लाठीचार्ज में ही हुई है. इसके बाद से यह मामला तूल पकड़ लिया है. हालांकि प्रशासन की ओर से भाजपा नेता की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी, जिसमें हार्ट अटैक से मौत बताया गया है.