बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'इंडी गठबंधन अपने मन की मिठाई खाता रहे पीएम तो नरेंद्र मोदी ही बनेंगे' : मनोज तिवारी - ईटीवी भारत न्यूज

BJP MP Manoj Tiwari : भोजपुरी गायक और बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने विपक्षी एकता को लेकर इंडिया गठबंधन की दिल्ली में रही बैठक पर तंज किया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये लोग अपने मन की मिठाई खा रहे हैं. इससे कुछ होने वाला नहीं हैं. देश के प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी ही होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 4:10 PM IST

मनोज तिवारी का बयान

पटना :बीजेपी सांसदमनोज तिवारी ने दिल्ली में हो रहे इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ये लोग अपने मन की मिठाई खाने में लगे हैं. उससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है. देश का अगला प्रधानमंत्री अगर कोई होगा, तो वह नरेंद्र मोदी होंगे. देश की जनता ने साफ संकेत दे दिया है कि नरेंद्र मोदी से अच्छा कोई भी देश का प्रधानमंत्री हो ही नहीं सकता है.

" जदयू के लोग अब सड़कों पर पोस्टर लगाकर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन में खुद आम सहमति नहीं बन रही है. एक नेता दूसरे नेता को पीछे करने में है. ऐसे से विपक्षी दलों के गठबंधन में एकजुटता नहीं आ सकती है. कई मौके पर हमने देखा है कि कोई कुछ बोलते हैं, तो कोई कुछ बोलते हैं. निश्चित तौर पर इंडिया गठबंधन एकजुट नहीं है और यही कारण है कि वह कोई भी निर्णय सही तरीका से नहीं ले पाते हैं."-मनोज तिवारी, सांसद, बीजेपी

'विपक्षी नेता चेहरा आगे करने में लगे हैं' : मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार की बात कर लीजिए, नीतीश कुमार चाहते हैं कि उनका चेहरा आगे हो. तेजस्वी यादव चाहते हैं कि उनका चेहरा आगे हो, तो यह चेहरा आगे पीछे करने की जो राजनीति है, वह विपक्षी दलों के बीच दिख रही है. इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. नरेंद्र मोदी सबको साथ लेकर चल रहे हैं. सबका विकास कर रहे हैं. यह देश की जनता जानती है और देश की जनता ने पहले ही यह संदेश दे दिया है कि देश का प्रधानमंत्री अगर कोई होगा तो वह फिर से नरेंद्र मोदी ही होंगे.

'सांसदों पर कार्रवाई सही' :वहीं संसद से सांसदों को निष्कासित करने के मामले पर भी मनोज तिवारी ने कहा कि जो नियम है, उसके खिलाफ कोई भी सांसद अगर जाते हैं तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. अब हम अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर वहां पहुंचते हैं और कुछ सांसद ऐसे होते हैं कि बिना मतलब ही हंगामा कर देते हैं. संसद की कार्रवाई को बाधित करते हैं तो उन पर जो कार्रवाई हुई है उसके हम पक्षधर हैं और ऐसे सांसदों पर कार्रवाई होती रहनी चाहिए.

'इंडिया गठबंधन की बैठक में कोई परिणाम सामने नहीं आएगा' : मनोज तिवारी ने कहा कि फिर से इंडिया गठबंधन की बैठक में कुछ भी परिणाम निकलकर सामने नहीं आएगा. यह बात आप समझ लीजिए क्योंकि वहां पर जो भी नेता है वह एक दूसरे को नीचे दिखाने में लगे हुए हैं. वैसे देश की जनता सब कुछ जानती है कि किस तरह का इंडिया गठबंधन देश में बना है और इंडिया गठबंधन के नेताओं की सोच क्या है. पहले येलोग यही निर्णय कर लें कि कौन इनका नेता बनता है. फिर आगे बात की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : 'BJP के लिए चुनौतीपूर्ण नहीं होगा लोकसभा चुनाव, बिहार में सभी सीटों पर खिलेगा कमल'- मनोज तिवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details