पटना :बीजेपी सांसदमनोज तिवारी ने दिल्ली में हो रहे इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ये लोग अपने मन की मिठाई खाने में लगे हैं. उससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है. देश का अगला प्रधानमंत्री अगर कोई होगा, तो वह नरेंद्र मोदी होंगे. देश की जनता ने साफ संकेत दे दिया है कि नरेंद्र मोदी से अच्छा कोई भी देश का प्रधानमंत्री हो ही नहीं सकता है.
" जदयू के लोग अब सड़कों पर पोस्टर लगाकर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन में खुद आम सहमति नहीं बन रही है. एक नेता दूसरे नेता को पीछे करने में है. ऐसे से विपक्षी दलों के गठबंधन में एकजुटता नहीं आ सकती है. कई मौके पर हमने देखा है कि कोई कुछ बोलते हैं, तो कोई कुछ बोलते हैं. निश्चित तौर पर इंडिया गठबंधन एकजुट नहीं है और यही कारण है कि वह कोई भी निर्णय सही तरीका से नहीं ले पाते हैं."-मनोज तिवारी, सांसद, बीजेपी
'विपक्षी नेता चेहरा आगे करने में लगे हैं' : मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार की बात कर लीजिए, नीतीश कुमार चाहते हैं कि उनका चेहरा आगे हो. तेजस्वी यादव चाहते हैं कि उनका चेहरा आगे हो, तो यह चेहरा आगे पीछे करने की जो राजनीति है, वह विपक्षी दलों के बीच दिख रही है. इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. नरेंद्र मोदी सबको साथ लेकर चल रहे हैं. सबका विकास कर रहे हैं. यह देश की जनता जानती है और देश की जनता ने पहले ही यह संदेश दे दिया है कि देश का प्रधानमंत्री अगर कोई होगा तो वह फिर से नरेंद्र मोदी ही होंगे.