पटनाः लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह अलर्ट नजर आ रही है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि मजदूरों के स्किल के आधार पर रोजगार दिया जाएगा. साथ ही पथ निर्माण के दौरान मशीनों का उपयोग कम करके मजदूरों से काम लिया जाएगा.
स्किल के आधार पर सूची
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को मजदूरों के स्किल के आधार पर सूची बनाने का निर्देश दिया है. अब ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में मजदूरों की मदद ली जाएगी. हाईवे निर्माण में मजदूरों की उपयोगिता थोड़ी कम होगी.