पटना: पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव राजधानी स्थित एक स्कूल के विज्ञान प्रदर्शनी में पहुंचे. इस, दौरान उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन से छात्रों में छुपी प्रतिभा उभरकर सामने आती है. इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के लिए एक्टिवीटी भी काफी अहम है.
विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, मंत्री नंदकिशोर यादव बोले- विज्ञान से ही देश का विकास संभव - Nand kishore Yadav participated in science exhibition
मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में बौद्धिक और मानसिक विकास होता है. बिहार के छात्र-छात्राओं में मेधा की कमी नहीं है.
आकर्षक मॉडल ने जीता लोगों का दिल
विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान विद्यालय के बच्चों ने तरह-तरह के मॉडल प्रस्तुत कर लोगों को सोचने पर विवश कर दिया. प्रदर्शनी का शुभारंभ मंत्री नंदकिशोर यादव समेत स्कूल को शिक्षकों ने एक साथ किया. वहीं, बच्चों ने तरह-तरह के मॉडल को पेश कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने सौर उर्जा के प्रयोग, पर्यावरण संरक्षण, पेयजल की शुद्धता, स्मार्ट विलेज आदि को लेकर काफी आकर्षक मॉडल तैयार किए थे.
'विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में बौद्धिक विकास'
कार्यक्रम के उद्धाटन के बाद मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में बौद्धिक और मानसिक विकास होता है. बिहार के छात्र-छात्राओं में मेधा की कमी नहीं है. विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों के वैज्ञानिक सोच और विश्लेषण क्षमता के साथ -साथ समस्या समाधान की तकनीक सिखाता है. वर्तमान समय में बच्चों में विज्ञान का ज्ञान जरूरी है. प्रदर्शनी से बच्चों में जानने की जिज्ञासा जागती है. विज्ञान के विकास से देश की तरक्की होती है.