बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव: राजधानी पटना की गलियों को किया जा रहा सेनेटाइज - मेयर सीता साहू

कोरोना के खौफ से सभी डरे हुए हैं. गांव से लेकर शहर तक इसकी रोकथाम के लिए उपाय किए जा रहे हैं. साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 18, 2020, 6:30 PM IST

पटना: कोरोना से रोकथाम के लिए नगर निगम हर गली-मोहल्ले में छिड़काव कर रहा है. जगह-जगह सेंट्रलाइज वाटर का छिड़काव किया जा रहा है. बता दें कि लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस 24 घंटे रोड पर है और नगर निगम के कर्मचारी अपने कार्य में लगे हुए हैं.

गली-मोहल्लों को किया गया सेनेटाइज
इसी कड़ी में पटना के जिलाधिकारी कार्यालय के आसपास के गली-मोहल्लों और झुग्गियों में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा बड़ी टैंकर लेकर सेंट्रलाइज वाटर का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों के घरों पर भी छिड़काव किया जा रहा है ताकि वायरस की कोई संभावना न रह जाए. साथ-साथ लोगों को जागरूक होने और घरों में रहने की भी अपील की जा रही है.

देखें वीडियो

वार्ड पार्षदों को दिया गया टास्क
नगर निगम के कर्मियों द्वारा यह पहल नगर आयुक्त और मेयर सीता साहू के आदेश पर की गई है. सभी वार्ड पार्षदों को टास्क दिया गया है कि अपने-अपने इलाके की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. समय-समय पर छिड़काव करवाते रहें. इसी आदेश का पालन करते हुए पार्षदों द्वारा चौक-चौराहों पर टैंकर लेकर सेनेटाइज किया गया. यह काम लगातार जारी रहेगा, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details