पटना: बिहार केनेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने डेवलपमेंट असिस्टेंट के पद पर बहाली निकली है. इस भर्ती में ग्रुप बी के तहत 177 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसमें डेवलपमेंट असिस्टेंट के 173 पद और डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) के 4 पद शामिल हैं. इसके आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार 15 सितंबर से शुरू की जा रही है. वहीं आवेदन की आखिरी तिथि 10 अक्टूबर को रखा गया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक बेवसाइट www.nabard.org पर जाकर आवेदन कर पायेंगे.
ये भी पढे़ं- आरा में तेजस्वी यादव के सामने CTET अभ्यर्थियों का हंगामा
नाबार्ड में निकली बंपर वैकेंसी:राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने डेवलपमेंट असिस्टेंट और डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) के ग्रुप बी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. इसके अनुसार नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की ओर से नोटिफिकेशन के अनुसार डेवलपमेंट असिस्टेंट, असिस्टेंट (हिंदी) समेत आवेदन की प्रक्रिया शुरुआत की गई है. इसके लिए वेतनमान ₹13150 से ₹34990 है. उम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 2022 तक 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री कम से कम 50% अंकों के साथ पास किया हुआ होना चाहिए. वहीं डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) के उम्मीदवारों के लिए ग्रेजुएशन में हिंदी और इंग्लिश का विषय के साथ 50% मार्क्स होना अनिवार्य है.
ये भी पढे़ं- दिसंबर में पास CTET अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, कहा- शिक्षक बहाली प्रक्रिया में मिले मौका
डेवलपमेंट असिस्टेंट के लिए जरुरी योग्यता: अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक पास रहना आवश्यक है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए 50 फीसदी अंक की बाध्यता नहीं रखी गई है और डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन रहना आवश्यक है. इसके लिए स्नातक में हिंदी अनिवार्य नहीं तो इलेक्टिव पेपर के रुप में होना ही चाहिए. इसके लिए एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए कुल 50 फीसदी मार्क्स जरुरी नहीं है.