बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में MVI की कार्रवाई, 4 बसों को किया गया जब्त - patna news

पटना में लॉकडाउन पालन को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एमवीआई की कार्रवाई की गई.

बसें की गई जब्त
बसें की गई जब्त

By

Published : Aug 13, 2020, 7:40 PM IST

पटना:कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाया है. बावजूद लोग सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं. गुरुवार को लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 4 बसों को जब्त किया गया.

जानकारी के मुताबिक मनाही के बावजूद पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित मीठापुर बस स्टैंड से अवैध रूप से बसें चलाई जा रही हैं. एमवीआई ने पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. 3 लोगों से जुर्माना भी वसूला गया है. एमवीआई की टीम मौके पर मौजूद है.

MVI अधिकारियों ने दी जानकारी

अधिकारी ने दी जानकारी
बता दें कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. जिसमें जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने अपने साथियों के साथ एमवीआई अधिकारियों का सहयोग किया. मामले पर पटना एमवीआई अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि पिछले कई दिनों से सूचना आ रही थी कि बस स्टैंड में अवैध तरीके से बसों का परिचालन किया जा रहा है. जिसके उपरांत कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details