पटना:कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाया है. बावजूद लोग सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं. गुरुवार को लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 4 बसों को जब्त किया गया.
लॉकडाउन उल्लंघन मामले में MVI की कार्रवाई, 4 बसों को किया गया जब्त - patna news
पटना में लॉकडाउन पालन को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एमवीआई की कार्रवाई की गई.
जानकारी के मुताबिक मनाही के बावजूद पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित मीठापुर बस स्टैंड से अवैध रूप से बसें चलाई जा रही हैं. एमवीआई ने पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. 3 लोगों से जुर्माना भी वसूला गया है. एमवीआई की टीम मौके पर मौजूद है.
अधिकारी ने दी जानकारी
बता दें कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. जिसमें जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने अपने साथियों के साथ एमवीआई अधिकारियों का सहयोग किया. मामले पर पटना एमवीआई अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि पिछले कई दिनों से सूचना आ रही थी कि बस स्टैंड में अवैध तरीके से बसों का परिचालन किया जा रहा है. जिसके उपरांत कार्रवाई की गई है.