मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी मैदान में उतरने को तैयार हैं. जिला प्रशासन ने भी चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है. मुजफ्फरपुर में 6 मई को पांचवें चरण के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी की जाएगी.
मुजफ्फरपुरः पांचवें चरण के चुनाव के लिए तैयारी पूरी, आज से मैदान में उतरेंगे प्रत्याशी - अधिसूचना
मुजफ्फरपुर लोकसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी और अपर समाहर्ता राजेश कुमार के कक्ष में नामांकन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे.
मुजफ्फरपुर लोकसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी और अपर समाहर्ता राजेश कुमार के कक्ष में नामांकन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने इसके लिए कोषांगों का गठन कर दिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं निर्वाची पदाधिकारी के सहयोग के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी हैं.
चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं नामांकन के दौरान मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात रहेंगे. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. तैनात पुलिस पदाधिकारियों के पास वारंटियों और भगोड़े अपराधियों की सूची भी रहेगी. नामांकन के बाद ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही बुधवार से पूरे समाहरणालय परिसर को सील कर दिया जाएगा.