पटना:मुजफ्फरपुर इंसेफेलाइटिस (Muzaffarpur Encephalitis) का कहर एक बार फिर बच्चों पर टूटा है. कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के बीच हालांकि अभी चमकी बुखार (chamki fever in bihar) से प्रभावित मरीजों की संख्या कम जरूर है. लेकिन राज्य सरकार इस पर विशेष निगरानी रख रही है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नेएईएस (Acute Encephalitis Syndrome) वाले इलाकों में पक्का मकान बनाने की सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. इस विषय पर विस्तार से ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार (shravan Kumar) ने जानकारी दी.
यह भी पढ़ें-AES को लेकर अधिकारियों से बोले CM नीतीश- 'कोई बच्चा रात में ना सोए भूखा'
30 हजार परिवार चिन्हित
मुजफ्फरपुर के मीनापुर, कांटी, बोचहा, मांगपुर और मुशहरी प्रखंडों के 30 हजार ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं था. चमकी बुखार इन इलाकों में सबसे ज्यादा असर डाल रहा था. राज्य सरकार ने सर्वे कराकर जानकारी ली कि आखिर इस बीमारी के फैलने का क्या कारण है. सर्वे रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि कच्चा मकान होने के कारण इलाकों में काफी गंदगी होती है जिसके कारण भी यह बीमारी फैलती है.
यह भी पढ़ें-चमकी बुखार के खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार: मंगल पांडेय