पटना:मुजफ्फरपुर के होटल में ईवीएम पाए जाने के बाद चुनाव आयोग लगातार कार्रवाई में लगा है. इस मामले में चार पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.
संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि मुजफ्फरपुर सेक्टर-11 के मजिस्ट्रेट के पास 2 सेट ईवीएम थे. जिनमें से एक कंट्रोल यूनिट को बदला गया था. इसके बाद सेक्टर-11 मजिस्ट्रेट के पास कुल 2 बैलेट यूनिट, 2 विविपैट और 1 कंट्रोल यूनिट मशीन थे.
किया गया जवाब-तलब
प्रवीण कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि इस मामले में स्पष्टीकरण मिलने और मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी के जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. दरअसल पांचवें चरण के चुनाव के दरमियान मुजफ्फरपुर सेक्टर-11 के अधिकारी के पास जो ईवीएम मशीनें थी उसे किसी मतदान केंद्र से शिकायत मिलने के बाद बदलने का काम किया जा रहा था.