पटना:पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के पूर्व संध्या पर श्री कर्पूरी ठाकुर फाउंडेशन फॉर कल्चरल डेवलपमेंट द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन संघर्ष गाथा एवं उनके संघर्षों और विचारों पर आधारित दो म्यूजिक वीडियो 'जिंदाबाद' एवं 'जननायक' का लोकार्पण किया गया.
'...ताकि जननायक को युवा पीढ़ी भी जाने सके'
संस्था की संरक्षक एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर की पौत्री नमिता कुमारी ने बताया कि इस संगीत को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि युवा पीढ़ी भी जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों एवं समाज में बदलाव करने की उनकी सोच को जान सकें. क्योंकि आज के समय में लोग उन्हें सिर्फ राजनेता के रूप में ही जानते हैं. जननायक कर्पूरी ठाकुर की सोच समाज में बदलाव करने की थी.