बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या - murder of property dealer

बताया जा रहा है कि कुछ अपराधियों ने एक जमीन विवाद में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई है. मालूम यह भी हो रह है कि साल 2018 में जमीन विवाद को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा था.

कॉन्सेपट इमेज

By

Published : Sep 11, 2019, 1:02 PM IST

पटना: बिहार में अपराध इन दिनों चरम पर है. ताजा मामला जिले के पटना सिटी इलाके की है. यहां जमीन विवाद में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

घटना पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि कुछ अपराधियों ने एक जमीन विवाद में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी है. बता दें कि साल 2018 में जमीन विवाद को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा था. इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जांच में जुट गई. वहीं, परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.

मोतिहारी में भी हत्या
बता दें कि इससे पहले मोतिहारी में भी जमीन विवाद को लेकर एक युवक की हत्या की गई. लगातार बढ़ रही हत्या से घटनाओं ने पुलिस-प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details