बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हड़ताल के सातवें दिन सड़कों पर कूड़े का कब्जा, दुर्गंध से लोग परेशान - पटना नगर निगम

राजधानी पटना में नगर निगम के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर सोमवार को सातवें दिन भी हड़ताल पर रहे. कचरे का उठाव नहीं होने से पूरे शहर में बदबू फैलनी शुरू हो चुकी है.

पटना
पटना

By

Published : Sep 13, 2021, 9:03 PM IST

पटना: पटना नगर निगम (PMC) के सफाई कर्मी लगातार सातवें दिन भी सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर रहे. राजधानी में लगातार सात दिनों से कचरे का उठाव नहीं हो सका है. शहर कचरे के ढेर में तब्दील हो चुका है. शहर के छोटे गली मोहल्ले हो या बेली रोड अशोक राजपथ जैसी प्रमुख सड़कें, सभी जगह गंदगी का अंबार है. सड़कों पर गंदगी इतनी अधिक हो गई है कि सड़क का एक लेन कचरे से ढंक गया है.

यह भी पढ़ें- सफाई कर्मियों की हड़ताल के चौथे दिन सड़क पर लगा गंदगी का अंबार, दुर्गंध से चलना भी दूभर

कचरे से सड़के काफी संकीर्ण हो गई हैं. सड़के संकीर्ण हो जाने से सड़क पर काफी जाम लग जा रहा है. लगातार 7 दिन से कचरा जमा होने की वजह से दुर्गंध के कारण आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है. सड़क पर चलने वाले राहगीर को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देखें वीडियो

पटना के अशोक राजपथ में हर 10 मीटर पर कचरे का ढेर लगा हुआ है. कचरा इतना अधिक है कि आधा सड़क कचरा से दब गया है. अशोक राजपथ पर दुकान चलाने वाले मोहम्मद चांद ने कहा कि चारों तरफ गंदगी का अंबार लग गया है. जीना दुश्वार हो गया है. बदबू से हालत खराब हो जा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि बीमारियों को निमंत्रण दिया जा रहा है.

'लगातार 7 दिन से सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. कचरा नहीं उठा है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि सफाई कर्मियों की मांगों पर विचार करें. जल्द से जल्द हड़ताल तुड़वाने का प्रयास करें. हड़ताल अगर खत्म नहीं होगी तो कचरे से काफी ज्याद दुर्गंध आने लगेगा. कचरा सड़ना शुरू हो जाएगा. कोरोना महामारी के दौर में अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. यह आने वाले समय में खतरनाक हो सकता है.'-मोहम्मद अमन अली, राहगीर

'नगर निगम द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कचरा उठाने का प्रयास किया जा रहा है. देर शाम से सुबह तक रात भर विभिन्न इलाकों से गंदगी उठाया जा रहा है. मगर फिर भी कई जगह काफी गंदगी पड़ी हुई है. क्योंकि सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. सफाईकर्मियों की भी मांगें जायज हैं. ऐसे में अब आगे जो कुछ भी निर्णय होगा, तब तक अगले कुछ दिनों तक लोगों को अपना कचरा खुद साफ करना होगा.'-डॉ. अनूप कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी

वायरल फीवर और शहर में फैली हुई गंदगी के बारे में बोलते हुए निगम के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनूप कुमार शर्मा ने कहा कि गंदगी से वायरल फीवर नहीं फैलता है. इससे अलग फीवर फैलता है. अभी जो वायरल फीवर फैला हुआ है, उसमें गंदगी की वजह से कोई समस्या नहीं बढ़ेगी. यह वायरल फीवर संक्रमित व्यक्ति के क्लोज कांटेक्ट में आने से होता है. ना कि किसी गंदी जगह खड़े होने से होता है.

यह भी पढ़ें- सफाई कर्मियों के हड़ताल का 5वां दिनः 100 घंटों में पटना की हालत हुई बदतर

ABOUT THE AUTHOR

...view details