पटना: नमामि गंगे योजना के तहत वीरचंद पटेल पथ स्थित जज आवास के पास खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई गई थी. ऊपर से मिट्टी से भर दिया गया था. शुक्रवार की सुबह जस्टिस संदीप कुमार को जब उनकी फोर व्हीलर गाड़ी लेने पहुंची तो वो हादसे का शिकार हो गई और धंसी हुई सड़क पर जमीन के अंदर घुस गई. राजधानी में रात से बारिश हो रही है, जिसे सड़कें नहीं झेल पा रही हैं.
वीरचंद पटेल पथ में गड्ढे में फंसी गाड़ी पढ़ें-Bihar News: मानसून की पहली बारिश में NMCH में घुसा पानी, मरीज और परिजन परेशान, देखें VIDEO
वीरचंद पटेल पथ में पड़े बड़े-बड़े गड्ढे:ड्राइवर ने बताया की सुबह 4 बजे लेने आया था तो उस वक्त पानी भरा हुआ था और अचानक गाड़ी अंदर घुस गई. काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया. बता दें कि बारिश में सबसे बुरा हाल अशोक राजपथ, वीरचंद पटेल पथ का हुआ है. तेज बारिश के कारण कई जगह से सड़कें धंस गईं हैं. इनमें सबसे खराब हालत वीरचंद पटेल मार्ग का है. सड़क पर कई जगह बड़े- बड़े गड्ढे बन गए हैं.
विकास की सड़क पर पड़ गए बड़े-बड़े गड्ढे "सुबह सर को लेने आए थे. सड़क पर पानी ही पानी था. गड्ढे में गाड़ी फंस गई."- ड्राइवर
1 दिन की बारिश में पानी-पानी हुई राजधानी:भले ही बारिश से पहले नगर निगम की ओर से तमाम इंतजामों के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे लेकिन रात से हो रही बारिश को ही पटना की सड़कें झेल नहीं पाईं.कदम कुआं, जगत नारायण रोड और राजेंद्र नगर के इलाके में जलजमाव से लोगों का बुरा हाल है
बारिश में खुली पटना नगर निगम की पोल खुली नगर निगम की पोल:जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास के इर्द गिर्द सबसे अधिक बारिश हुई है. उसके बाद फुलवारी इलाके में बारिश हुई है.वीरचंद पटेल पथ में जेडीयू, बीजेपी और आरजेडी के प्रदेश कार्यालय हैं, जहां दिन भर वीआईपी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. उस सड़क की अगर यह स्थिति है तो दूसरे इलाकों का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है.
पानी में डूबकर जाने को मजबूर लोग कहां कितनी हुई बारिश?:CM आवास के पास 141.2mm बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं दानापुर में 130.6 mm बारिश हुई है. फुलवारी शरीफ में 132.2mm बारिश दर्ज की गई है. बख्तियारपुर में 43.4mm, बाढ़ में 18.6mm, बिहटा में 73.4mm बारिश दर्ज की गई है.