बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर आयुक्त ने महिलाओं को किया सम्मानित - international women's day

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को नगर आयुक्त आनंद शर्मा ने पटना नगर निगम की महिला पदाधिकारियों और सफाई कर्मियों को कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया.

सम्मानित
सम्मानित

By

Published : Mar 9, 2021, 6:03 AM IST

पटना:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर मौर्य लोक अवस्थित पटना नगर निगम मुख्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान नगर आयुक्त ने पटना शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने एवं निष्ठापूर्वक कार्यों का निर्वहन करने वाली महिला कर्मियों एवं पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया.

शिक्षा महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है
संबोधन के दौरान नगर आयुक्त ने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि महिला दिवस की जड़ महिलाओं की शिक्षा से जुड़ी है. शिक्षा से रोजगार के रास्ते खुलते हैं. जिस दिन से महिला अत्मनिर्भर बनती है तो वह सशक्त भी हो जाती है और धीरे-धीरे सभी रास्ते खुलते जाते हैं.

ये भी पढ़ें- विभिन्न जगहों पर मनाया गया विश्व महिला दिवस, गर्भवती महिला की हुई गोद भराई रस्म

पुरुष और महिला एक गाड़ी के दो पहिये हैं
सम्मान समारोह के अवसर पर अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी ने कहा कि पुरुष और महिला एक गाड़ी के दो पहिये हैं. एक दूसरे का साथ देकर हम किसी भी लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details