पटना:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर मौर्य लोक अवस्थित पटना नगर निगम मुख्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान नगर आयुक्त ने पटना शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने एवं निष्ठापूर्वक कार्यों का निर्वहन करने वाली महिला कर्मियों एवं पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया.
शिक्षा महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है
संबोधन के दौरान नगर आयुक्त ने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि महिला दिवस की जड़ महिलाओं की शिक्षा से जुड़ी है. शिक्षा से रोजगार के रास्ते खुलते हैं. जिस दिन से महिला अत्मनिर्भर बनती है तो वह सशक्त भी हो जाती है और धीरे-धीरे सभी रास्ते खुलते जाते हैं.